Indore News In Hindi : Bank Robbery; Madhya Pradesh Robbers looted 6 Lakhs from Bank In Indore Pardesipura | एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े लूट, चार बदमाश मास्क पहनकर दाखिल हुए, 1 मिनट में 5 लाख रुपए लूटकर चले गए

Indore News In Hindi : Bank Robbery; Madhya Pradesh Robbers looted 6 Lakhs from Bank In Indore Pardesipura | एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े लूट, चार बदमाश मास्क पहनकर दाखिल हुए, 1 मिनट में 5 लाख रुपए लूटकर चले गए


  • परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला, आईजी, डीआईजी, एसपी, एसपी क्राइम सहित सभी बड़े पुलिस अधिकारी पहुंचे
  • लूटेरे पिछली गली में एक्टिवा खड़ी कर बैंक में घुसे, एक के हाथ में पिस्टल, जबकि दूसरे के हाथ में चाकू था

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 10:16 PM IST

इंदौर. परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बैंक में चार हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हथियार लेकर बैंक में दाखिल हुए और कैशियर को धमकाकर पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने एक मिनट में वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना के बाद आईजी, डीआईजी, क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी, एसपी सहित सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आरोपी बैंक की पिछली गली में एक्टिवा पार्क कर बैंक में घुसे थे, पुलिस ने यहां सर्चिंग की।

घटना परदेशीपुरा में बीच बाजार स्थित बैंक में हुई। ढाई से तीन बजे के बीच चार हथियारबंद बदमाश एक्टिव से आए और सीधे बैंक में घुस गए। भीतर जाते ही एक ने पिस्टल और दूसरे ने बढ़ा चाकू निकाल लिया। भीतर बैठे दो गार्ड सहित पूरे स्टाफ को धमकाने लगे। डर के मारे स्टाफ कुछ कर नहीं पाया और लुटेरे कैशियर के पास रखे पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गए। 

लूट की जानकारी लगते ही बैंक के बाहर भीड़ लग गई।

एक चश्मदीद ने बताया कि बदमाश पीछे की गली से आए थे। उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। इनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी। बैंक में घुसते ही उसने फायर जैसी पोजिशन ले ली थी। जबकि, दूसरे रुपए की तलाश में जुट गए। रुपए लेकर ये पीछे के रास्ते में खड़ी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने पिछले रास्ते की सर्चिंग भी की।

पुलिस को जानकारी देते बैंक कर्मचारी।

आरोपियों ने कई दिनों तक रैकी की

आईजी ने बताया कि लूट में चार बदमाश शामिल हैं। लूटेरों ने कई बार यहां की रैकी की है। आने के बाद वे सीधे कैशियर के पास पहुंचे और वहां रखा रुपया उठाकर भाग निकले। यहा पूरी घटना लुटेरों ने मात्र एक मिनट में की। आरोपी बैंक के ग्राहक भी हो सकते हैं। सीसीटीवी में कैद आरोपियों ने मास्क लगा रखे थे, लेकिन हुलिए के साथ ही फिंगर प्रिंट मिले हैं। सूचना के आधार पर अलग-अलग टीम उन्हें तलाश रही है। आरोपी करीब पांच लाख रुपए लेकर गए हैं। पुलिस ने बैंक के सभी कर्मचारियों को से बात की है। हमने गाइड लाइन जारी की थी कि सराफा और बैंक में जो भी ग्राहक आएगा वह मास्क उतारेगा और कैमरे में चेहरे को दिखाना है।



Source link