- जो लोग त्योहारों पर लेने वाले थे, वे कोविड-19 और बारिश को देखते हुए जल्दी ले रहे हैं गाड़ियां
दैनिक भास्कर
Jul 10, 2020, 05:35 AM IST
इंदौर. कोरोना संक्रमण के बाद अब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह खुद के वाहनों से आवाजाही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि अनलॉक के बाद टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर में डिमांड काफी अच्छी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों के अनुसार जून में भी रिस्पांस काफी अच्छा रहा। जुलाई में साढ़े सात हजार से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। लोग अब अपनी और परिवार की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसी वजह से वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। श्याम होंडा के विशाल पमनानी का कहना है टू-व्हीलर सेक्टर में डिमांड काफी अच्छी है। अनलॉक होने के बाद जून में रिस्पांस अच्छा रहा। अब जुलाई में 5500 से ज्यादा टू-व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है।
नए कस्टमर की संख्या बढ़ी फोर-व्हीलर ऑटोमोबाइल में
फोर-व्हीलर को अब लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कारण है परिवार की सुरक्षा। ऑटोमोबाइल कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि जुलाई में 2 हजार से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें भी लोग लक्जरी की जगह कम बजट वाली कार को प्राथमिकता दे रहे हैं। एक कंपनी के अधिकारी के अनुसार जो लोग दीपावली के आसपास वाहन लेना चाह रहे थे, वे अब जल्दी ले रहे हैं। जून में ही यहां डेढ़ हजार से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं। अब जुलाई में उससे ज्यादा बुकिंग है।
कोरोना संक्रमण के दौरान भी फोर-व्हीलर हुए रजिस्टर्ड
आरटीओ में पिछले साल से भले ही इस बार कोरोना संक्रमण के कारण गाड़ियां कम रजिस्टर्ड हुई लेकिन अनलॉक के बाद बुकिंग काफी ज्यादा हुई है। पिछले साल जनवरी से जून तक 80 हजार 914 वाहन रजिस्टर्ड हुए थे। इस साल 41 हजार 126 वाहन रजिस्टर्ड हुए हैं। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी के अनुसार जितने भी वाहन बिक रहे हैं, हमने डीलरों से कहा कि वे जल्द से जल्द वाहन का टैक्स भर कर फाइल आरटीओ कार्यालय भिजवाएं, हम जल्द से जल्द वाहन का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।