Rewa Solar Power Photo | PM Narendra Modi Rewa Solar Power Launch Updates In Pictures | पीएम मोदी ने कहा- सोलर पैनल की आसमान से ली गई फोटो देखकर लगता है मानो खेत में फसल लहलहा रही हो

Rewa Solar Power Photo | PM Narendra Modi Rewa Solar Power Launch Updates In Pictures | पीएम मोदी ने कहा- सोलर पैनल की आसमान से ली गई फोटो देखकर लगता है मानो खेत में फसल लहलहा रही हो


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर एनर्जी प्लांट का लोकार्पण किया है
  • मध्य प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा, दिल्ली में मेट्रो रेल तक कोई इससे फायदा मिलेगा

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 05:57 PM IST

रीवा. आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है। इसके लिए मैं रीवा के लोगों को, मध्य प्रदेश के लोगों को, बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।

रीवा का ये सोलर प्लांट इस पूरे क्षेत्र को, इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगा। इस सोलर प्लांट से मध्य प्रदेश के लोगों को, यहां के उद्योगों को तो बिजली मिलेगी ही, दिल्ली में मेट्रो रेल तक को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा रीवा की ही तरह शाजापुर, नीमच और छतरपुर में भी बड़े सोलर पावर प्लांट पर काम चल रहा है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए पर्यावरण की सुरक्षा सिर्फ कुछ प्रोजेक्ट्स तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये वे ऑफ लाइफ है। जब हम रिन्यूअल एनर्जी के बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं, तब हम ये भी
सुनिश्चित कर रहे हैं कि साफ-सुथरी ऊर्जा के प्रति हमारा संकल्प जीवन के हर पहलू में दिखे। 
पीएम ने कहा कि एक प्रकार से सौर ऊर्जा ने आम ग्राहक को उत्पादक भी बना दिया है, पूरी तरह से बिजली के बटन पर कंट्रोल दे दिया है। बिजली पैदा करने वाले बाकी माध्यमों में सामान्य जन की
भागीदारी ना के बराबर रहती है। 
पीएम मोदी ने कहा कि जो पहला प्लांट है, जो पारंपरिक खेती है, वो हमारा किसान ऐसी जमीन पर लगाता है जो उपजाऊ होती है। लेकिन ये जो दूसरा सोलर एनर्जी प्लांट है, ये ऐसी जमीन पर भी लगेगा
जो उपजाऊ नहीं है, फसल के लिहाज से अच्छी नहीं है। 
पीएम मोदी ने कहा कि हम जब आसमान से ली गई फोटो देखते हैं तो ऐसा लगता है मानो खेत में कोई फसल लहलहा रही हो। या फिर मानो कोई नीला समुंदर अनंत फैला हो। 
पीएम ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश के किसान साथी भी अतिरिक्त आय के इस साधन को अपनाने और भारत को पॉवर एक्सपोर्टर बनाने के इस व्यापक अभियान को
ज़रूर सफल बनाएंगे। ये विश्वास इसलिए अधिक है क्योंकि मध्य प्रदेश के किसानों ने संकल्प को सिद्धि में बदलकर दिखाया है।
सोलर पावर की ताकत को हम तब तक पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाएंगे, जब तक हमारे पास देश में ही बेहतर सोलर पैनल, बेहतर बैटरी, उत्तम क्वालिटी की स्टोरेज कैपेसिटी
का निर्माण ना हो। अब इसी दिशा में तेज़ी से काम चल रहा है। अब गरीब परिवारों को नवंबर तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। 



Source link