दैनिक भास्कर
Jul 10, 2020, 07:06 AM IST
बीना. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश व्यापी किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है। इसी के चलते जिले भर में किल कोरोना अभियान को लेकर कार्य किया जा रहा है । इसी के चलते सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए फीवर क्लीनिक मलेरिया लैब विभाग एक्स-रे रूम एवं एनआरसी वार्ड ऑपरेशन थिएटर वार्ड एवं भर्ती मरीजों के जनरल वार्डों में घूम कर निरीक्षण किया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल एवं टॉयलेट बाथरूम जैसी समस्याएं मिलने पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की एवं व्यवस्थाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों एवं स्टाफ की कमी होने की बात रखी गई जिस पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र ही स्टाफ की कमी को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित आजीविका मिशन केंद्र पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया। जहाँ पर कार्य कर रही महिलाओं का उत्साहवर्धन किया ।
इसी दौरान कलेक्टर के द्वारा बीआरसी प्रांगण में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पाैधराेपण किया और इसी बीच तहसील कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर दो तीन काम चल रहे हैं जिसमें एक तो कोरोना किल का सर्वे अभियान चल रहा है।
इसके अंतर्गत पूरे जिले में 327 टीम बनाई गई हैं जिसमें टीम के द्वारा हर गांव में प्रत्येक व्यक्ति का परीक्षण टीम के द्वारा कराया जा रहा हैं
और फीवर चेक कर रहे हैं यदि कोई व्यक्ति फीवर के मरीज सामने आ रहे हैं तो उन लोगों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं और जो कोरोना सस्पेक्टेड हैं या मलेरिया या डेंगू से संबंधित यदि लक्षण पाए जा रहे हैं तो उन्हें भी स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज कराया जा रहा है और जो कोरोना सस्पैक्टेट सामने आ रहे हैं कोरोना के सेंपल भी लिए जा रहे हैं।