- किसानों को तीन प्रतिशत कमीशन 30 हजार सैलरी व 10 हजार रुपए गाेदाम का किराया देने का दिया था प्रलोभन
दैनिक भास्कर
Jul 10, 2020, 06:12 AM IST
शाजापुर. क्षेत्र के किसानों को औषधीय पौधे लगाने के नाम पर विश्वास में लेने के बाद उन्हें जैविक आर्गेेनिक खाद की जिलास्तरीय डीलरशिप देने के नाम पर 20 लाख रुपए से अधिक की ठगी 8 युवकों द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। डीलरशिप लेने के नाम पर कंपनी के बैंक खाते में रकम जमा करवा चुके किसानों को जब कंपनी के इन अधिकारियों के मोबाइल बंद मिले तो घबराएं किसान थाना कोतवाली में आवेदन देने पहुंचे।
क्षेत्र के उन्नत व प्रगतिशील किसानों को औषधीय पौधे लगाकर उससे लाभ कमाने व बाद में जैविक आर्गेनिक खाद डीलरशिप देने के नाम पर कंपनी के खाते में राशि जमा कराने वाले 8 युवक जो अपनी कंपनी का मुख्यालय छिंदवाड़ा बता रहे थे, 1 जुलाई से फरार हैं, हालांकि किसानों को भरोसा होता रहे, इसलिए ये लोग किसानों से 6 मई तक लगातार बात करते रहे और बताते रहे कि छिंदवाड़ा से खाद की गाड़ियां रवाना हो चुकी है। आप किसी को बताना मत अन्यथा कोई दूसरा व्यक्ति ज्यादा राशि देकर एजेंसी ले लेगा। डीलरशिप के नाम पर 9 किसानों से से 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए इन लोगों ने क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक की ठगी की है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
खेत पर पौधे लगाने के बहाने किया था संपर्क- मुझसे करीब 4 माह पहले फार्मिंग इंडिया टेक्नोलाॅजी कंपनी के कर्मचारी के रूप में आर्यन गुप्ता ने संपर्क किया था। मुझे बताया कि हम 275 रुपए में एक पौधा आपके खेत में लगाएंगे। राशि लेने के बाद दो साल तक पौधे को खाद, दवाई देने के साथ ही उसकी देख भाल भी करेंगे। जब बार-बार ये लोग आने लगे तो मैंने उन्हें 15 पौधे लगाने के लिए कहा था। पौधे लगाने के लिए ये लोग मजदूर लेकर आए थे। बाद में पौधे की देखभाल करने आते रहे, इसी बीच मुझसे कहा कि जैविक व आर्गेनिक खाद की एजेंसी देना है। यदि आप चाहो तो 5 लाख रुपए दे कर एजेेंसी ले सकते हो। मैंने मना कर दिया तो वह कहने लगा मेरे साहब को लेकर आता हूं, वे 3 लाख रुपए में एजेंसी फाइनल करा देंगे। उसके बाद मैंने चेक से पहले 25 हजार, फिर 1 लाख 10 हजार व बाद में 1 लाख 65 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा किए। इन्होंने कंपनी का खाता बंधन बैंक छिंदवाड़ा में बताया था। राशि लेने के बाद इन्होंने बताया कि आपको गोडाउन का किराया 10 हजार हर माह मिलेगा। 30 हजार सैलरी देंगे व तीन कर्मचारी आपके यहां काम करेंगे। सैलेरी हम देंगे, जैसा कि किसान विजय माली
ने भास्कर को बताया।
सभी के मोबाइल बंद, मकान का किराया भी नहीं दिया
ठगी करने वाले इन युवकों ने अपने नाम आर्यन गुप्ता, रश्मि रंजन, विजय शंकर, अंशुमान पांडे, तनवेश सिंह, राहुल यादव, रोशन यादव, रिषभ मिश्रा बताए थे। उज्जैन की एक काॅलोनी में किराए का मकान लेकर रहने वाले इन युवकों ने लाॅकडाउन का बहाना लेकर मकान मालिक का दो माह का किराया भी नहीं दिया। सभी लोगों के मोबाइल बंद बताए जाते है। उदय प्रताप सिंह जिनके मकान में किराए से रहते थे उन्हें 50 हजार रुपए की चपत भी ये युवक लगा चुके हैं। किसानों ने इन युवकों के मोबाइल नंबर, फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। विजय माली के अलावा उदय प्रताप सिंह जादौन, सत्यनारायण, भारत सिंह, राजेश मालवीय, नरेंद्र मौर्य, शिवलाल केलकर, किशन सिंह लोहार, राजेंद्र सिंह राजपूत ने रुपए वापस दिलाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।