ड्रिंक सर्व कर रही वेट्रस से फुटबॉलर को हो गया था प्यार, 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद मिली सफलता | football – News in Hindi

ड्रिंक सर्व कर रही वेट्रस से फुटबॉलर को हो गया था प्यार, 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद मिली सफलता | football – News in Hindi


अपनी पत्नी राकेल के साथ बार्सिलोना स्टार इवान रकिटिच

इवान रकिटिच (Ivan Rakitic) की प्रेमकहानी एक बार में शुरू हुई थी जहां उन्हें वेट्रेस से प्यार हो गया था

नई दिल्ली. आमतौर पर देखा जाता है कि फुटबॉलर्स मॉडल्स एक्ट्रेस के साथ रिलेश्न में आते हैं. सेलिब्रिटी होने के कारण वह अकसर ही उसी सोशल ग्रुप में अपना जीवनसाथी चुन लेते हैं. हालांकि कुछ लियोनेल मेसी जैसे फुटबॉलर्स भी हैं जिन्होंने बचपन में जिसे पसंद किया उसी से शादी की. इस मामले में बार्सिलोना के स्टार मिड फील्डर इवान रकिटिच (Ivan Rakitic) की कहानी थोड़ी अलग है. इवान अपनी पत्नी से पहली बार एक बार में मिले थे जहां वहां वेट्रेस थीं और पहली ही नजर में उनके प्यार में पड़ गए थे.

तीन महीने था उसी होटल में रहे रकिटिच

पहली मुलाकात में ही कर लिया था शादी का फैसला

पढ़ने के लिए क्लिक करें





Source link