सांवेर उपचुनाव: मंत्री की नैया पार लगाने के लिए BJP का अनोखा अभियान, घर-घर बांटे जाएंगे तुलसी के पौधे | indore – News in Hindi

सांवेर उपचुनाव: मंत्री की नैया पार लगाने के लिए BJP का अनोखा अभियान, घर-घर बांटे जाएंगे तुलसी के पौधे | indore – News in Hindi


सांवेर उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी 14 जुलाई से अनोखा अभियान शुरू करने वाली है.

इस अनोखा अभियान (Campaign) के पीछे पार्टी (BJP) की सोच ये है कि तुलसी के पौधे (Basil Plant) के जरिये लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव पैदा किया जाए, ताकि हर घर तक मोदी (PM Modi) की पहुंच के साथ-साथ मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) की भी पहुंच हो सके.

इंदौर. उपचुनाव (By election) की जंग में मतदाताओं को रिझाने के लिए बीजेपी (BJP) ने तरह-तरह के कार्यक्रम और टोटके आजमाने शुरू कर दिए हैं. सांवेर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) की ब्रांडिंग के लिए पार्टी हर-हर मोदी, घर-घर तुलसी अभियान चलाने जा रही है.इसमें बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य सांवेर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर तुलसी के पौधे और केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों वाला पर्चा बांटेगी. साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं तक पहुंचकर तुलसी सिलावट के लिए वोट मांगेंगे. ये अनोखा अभियान 14 जुलाई से चलाया जाएगा.

तुलसी के पौधे के सहारे चुनावी वैतरणी पार लगाने की कोशिश

इसके पीछे पार्टी की सोच ये है कि इस बहाने लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव पैदा किया जाए, ताकि हर घर तक मोदी की पहुंच के साथ ही तुलसी सिलावट की भी पहुंच बढ़ जाए. जिससे चुनाव जीतने में आसानी हो सके. और तुलसी के पौधे के सहारे उपचुनाव की वैतरणी पार हो जाए. इसके लिए नारा भी गढ़ दिया गया है, हर-हर मोदी, घर-घर तुलसी. इस अभियान के लिए बीजेपी कार्यकर्ता करीब 50 हजार तुलसी के पौधों की व्यवस्था करने में जुटे हैं.

कांग्रेस ने अभियान पर जताई आपत्ति  इस अभियान के तहत बीजेपी ने ये भी गुंजाइश रखी है कि ऐसे मुस्लिम या दूसरे धर्म के परिवार जहां तुलसी के प्रति धार्मिक भाव नहीं है, उन्हें उसकी वैज्ञानिकता और आयुर्वेदिक महत्व बताने का प्रयास किया जाएगा. इसके बावजूद यदि किसी खास सम्प्रदाय के लोग तुलसी से परहेज करते देखे गये, तो कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे सिर्फ उन्हें नमस्कार कर और सरकार की योजना का पत्रक देकर आगे बढ़ जाएंगे.

हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस अभियान को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस के नेता और सांवेर के प्रभारी चिंटू चौकसे का कहना है कि तुलसी पवित्र पौधा है, जो हर घर में पहले से मौजूद होता है. हर घर में पूजा जाता है. लेकिन बीजेपी उपचुनाव में तुलसी के पौधे का इस्तेमाल कर लोगों की भावनाओं से खेलने का प्रयास कर ही है, जो गलत है.





Source link