- वेटरनरी डॉक्टरों के अनुसार सूजन कम होने पर ही इलाज प्रारंभ किया जा सकेगा
- नयापुरा के जंगल में दो तेंदुओं की आपसी लड़ाई में बुरी तरह घायल हो गया था 7 साल का तेंदुआ
दैनिक भास्कर
Jul 11, 2020, 04:53 PM IST
इंदौर. शहर से 30 किमी दूर नयापुरा की समीप मिले घायल तेंदुए की एक आंख की रोशनी पहले ही जा चुकी है और अब दूसरी आंख पर भी यही खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल वह इंदौर ज़ू में ही वेटरनरी डॉक्टरों की निगरानी में है। शनिवार को भी उसकी आंखों की सूजन नहीं उतरी। डॉक्टर यही पता नहीं कर पाए कि उसकी दूसरी आंख का इलाज हो भी पाएगा या नहीं? अब रविवार को वेटरनरी सर्ज़न उसका इलाज शुरू करेंगे। उसे दवाइयां दी गई है, जिससे आंखों की सूज़न कम होगी। इसके बाद आंख का इलाज होगा। एक आंख से पहले ही उसे दिखना बंद हो चुका है।
दरअसल, नयापुरा के जंगल में दो तेंदुओं की आपसी लड़ाई में यह घटना हुई। इसमें 7 साल का यह तेंदुआ बुरी तरह घायल हो गया था। इसे वन विभाग की टीम ने ज़ू भिजवाया था। ज़ू के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि अभी भी चिंता यही है कि उसकी दूसरी आंख की रोशनी भी पूरी तरह न चली जाए। आंखों की चोट की सूजन कल तक उतरने के बाद हम आंख का इलाज़ शुरू करेंगे, शरीर के बाकी घावों का इलाज चल रहा है। वह बेहद गुस्से में है और बार-बार गुर्रा रहा है।