महिंद्रा की धांसू गाड़िया जल्द ही देंगी बाजार में दस्तक
Mahindra की इलेक्ट्रिक वाहन सहायक कंपनी, Treo eAuto और Treo Yaari eRickshaw की बढ़ती मांग को देखते हुए इस वित्तीय वर्ष में eKUV100, Treo Zor और Atom को लॉन्च करेगा.
महिंद्रा इलेक्ट्रिक के एमडी और सीईओ, महेश बाबू ने कहा कि ई-कॉमर्स कम्पनियों और डिलिवरी के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक लोड ऑटो लोड की काफी संभावनाएं हैं. इलेक्ट्रिक ऑटो की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और इसी को देखते हुए हम इस साल के अंत तक Treo Zor को लॉन्च करना चाहते हैं.बाबू ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक ऑटो की तरफ ध्यान केंद्रित रखेगा क्योंकि ये ग्राहकों के लिए किफायती है.
eXUV100 की X-शोरूम प्राइज 8.25 लाख रुपये
ऑटो एक्सपो 2020 में पहले ही महिंद्रा eXUV100 की कीमत का खुलासा कर दिया गया है. eXUV100 की दिल्ली में X-शोरूम प्राइज 8.25 लाख रुपये है. महिंद्रा eXUV100 में 40kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह मोटर 120Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 145 किलोमीटर चलती है. DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हुए इसकी 80 फीसदी बैटरी को करीब 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.ये भी पढ़ें : Maruti के बाद अब Renault ने शुरू की बड़ी सेल, मिलेगा 70000 रुपये तक का डिस्काउंट
लॉकडाउन के कारण रोकना पड़ा लॉन्चिंग
लॉकडाउन के कारण eKUV की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया था. मुंबई, चेन्नई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में कई जगह संक्रमण के कारण अभी भी प्रतिबंध हैं और इसलिए EKUV100 को लॉन्च करने के लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा है. हमें ऐसे समय में लॉन्च करना होगा जब ग्राहक स्वतंत्र रूप से वाहन का उपयोग कर सकते हैं. फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी और सीईओ पवन गोयनका ने सीएनबीसी-टीवी 18 को बताया था कि कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक में हिस्सेदारी बेच रही है.
ये भी पढ़ें : Tata मोटर्स की अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम! 6 महीने तक नहीं देनी होगी कोई EMI
फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी और सीईओ पवन गोयनका ने सीएनबीसी-टीवी 18 को बताया था कि कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक में हिस्सेदारी बेच रही है. “इलेक्ट्रिक वाहन का स्केल बहुत महत्वपूर्ण है और हम सबस्केल करेंगे. लेकिन यदि हम अपने सब कुछ करते हैं तो प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा. लागत कम करने के लिए हमें रणनीतिक बनाना जरुरी है. आईपीओ के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, हमें पहले मुनाफे पर काम करने और अपनी हिस्सेदारी को नीचे लाने की जरूरत है.