Shivraj Singh Chouhan Gwalior Visit [Updates]; Senior BJP leader and former minister Jaibhan Singh Powaiya Twitter Reaction Over Rani Laxmi Bai Samadhi | मुख्यमंत्री और मंत्री ग्वालियर दौरे पर; जयभान सिंह पवैया का ट्वीट- रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर क्यों नहीं गए मंत्री?

Shivraj Singh Chouhan Gwalior Visit [Updates]; Senior BJP leader and former minister Jaibhan Singh Powaiya Twitter Reaction Over Rani Laxmi Bai Samadhi | मुख्यमंत्री और मंत्री ग्वालियर दौरे पर; जयभान सिंह पवैया का ट्वीट- रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर क्यों नहीं गए मंत्री?


  • पवैया सिंधिया समर्थक विधायकों के भाजपा में शामिल होने से नाराज बताए जा रहे

दैनिक भास्कर

Jul 11, 2020, 09:25 PM IST

ग्वालियर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पार्टी से नाराजगी की खबरों के बीच आज एक ट्वीट किया है। इसे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। ट्वीट में पवैया ने कहा है कि ‘मध्य प्रदेश के नए मंत्री जब ग्वालियर आए तो वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर दो फूल चढ़ाने क्यों नहीं गए? याद रखें यह प्रजातंत्र और मंत्री परिषद शहीदों के लहू से ही उपजे हैं इतना तो बनता है।’

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के कई मंत्री ग्वालियर के दौरे पर हैं। पवैया सिंधिया समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने से नाराज बताए जा रहे हैं। पार्टी ने उनकी नाराजगी दूर करने के लिए समन्वय की जिम्मेदारी दी है। लेकिन समन्वय समिति की 3 बैठक हो चुकी हैं। इसमें से एक में भी पवैया नहीं पहुंचे। पवैया पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर से हार गए थे। तोमर कांग्रेस सरकार में मंत्री बने। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने भी मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली। 2 जुलाई को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में वे फिर से मंत्री बनाए गए हैं।

पवैया के ट्वीट के बारे में माना जा रहा है कि उन्होंने सीधा निशाना ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर साधा है। सिंधिया समर्थक मंत्री ग्वालियर में छतरी पर पुष्पांजलि के लिए गए थे। इसी के बाद पवैया ने यह ट्वीट किया। सिंधिया और लक्ष्मीबाई के इतिहास को लेकर पवैया सिंधिया परिवार के घोर विरोधी रहे हैं। बताया जा रहा है कि पवैया सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से खुश नहीं हैं। हालांकि खुले तौर पर अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं।





Source link