वांटेड आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी.
इंदौर के परदेशीपुरा थाने में बैंक लूट (Bank Loot) मामले की आरोपियों की तलाश में निकली पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला. 3 थानों के प्रभारी समेत 5 अधिकारी हुए जख्मी. पुलिस की फायरिंग में 2 बदमाशों को भी लगी गोली.
बैंक लूट मामले में आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 आरोपी सुपर कॉरिडोर इलाके में बैंक लूट के पैसों का बंटवारा कर रहे हैं. पुलिस सभी को हिरासत में लेने पहुंची, लेकिन बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया. बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं. खुद को घिरता देख पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. जबकि, ASP सहित पांच पुलिस अधिकारी भी जख्मी हुए हैं. वहीं, भागने की फिराक में एक आरोपी दीवार से कूद गया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई हैं.
पुलिस को मौके से दो पिस्टल और और तीन लाख रुपए नगद मिले हैं. आशंका है कि यह नगदी बैंक लूट की होगी. पुलिस इस मामले में फिलहाल पड़ताल कर रही है. परदेशीपुरा थाना इलाके के वांटेड बदमाश शुभम और अंकुर ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तीन बदमाशों में से दो की बैंक के सामने ही दुकान थी. आशंका है कि बदमाशों ने दुकान पर बैठ कर ही बैंक की रेकी की होगी और लूट की वारदात को अंजाम दिया होगा.
इंदौर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जवाबी फायरिंग में 2 लुटेरों को गोली लगी। लुटेरों के पास से 3 लाख रुपये और 2 पिस्टल बरामद हुई, एक लुटेरा फरार: हरिनारायण चारी मिश्रा, DIG इंदौर
इंदौर में कुछ दिन पहले बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी। #MadhyaPradesh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2020
3 थाना प्रभारी, सीएसपी और एएसपी हुए जख्मी
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक, परदेशीपुरा थाना पुलिस के वांटेड आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. जबाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए हैं. एक अन्य आरोपी भी घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान ही बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी, हीरा नगर थाना प्रभारी राजीव भदौरिया और परदेशीपुरा थाना प्रभारी राहुल शर्मा सहित सीएसपी और एएसपी भी घायल हुए हैं. आरोपियों से अभी विस्तृत पूछताछ होगी. इनके पास से दो पिस्टल और नगद तीन लाख रुपये मिले हैं. इन्हें जब्त कर आगे के कार्रवाई की जा रही है.