Gautam Gambhir said ‘Dhoni was a lucky captain because he got an amazing team in every format Created by Sourav Ganguly’ | गौतम गंभीर ने धोनी की कामयाबी के पीछे इस खिलाड़ी का हाथ बताया, जानिए कौन हैं वो

Gautam Gambhir said ‘Dhoni was a lucky captain because he got an amazing team in every format Created by Sourav Ganguly’ | गौतम गंभीर ने धोनी की कामयाबी के पीछे इस खिलाड़ी का हाथ बताया, जानिए कौन हैं वो


नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बहुत खुशकिस्मत कप्तान रहे हैं क्योंकि उन्हें हर फॉर्मेट में एक अद्भुत टीम मिली थी. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर धोनी को मिली सफलता के पीछे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) का हाथ है. गंभीर ने में कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान बनने का कारण जहीर खान हैं. वो धोनी को मिला ये उनकी खुशकिस्मती थी, जिसका श्रेय सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को जाता है. मेरे हिसाब से जहीर भारत के बेस्ट विश्वस्तरीय गेंदबाज रहे हैं.’

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स के नाम हुआ टेस्ट का ये नायाब रिकॉर्ड, बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार हुए

उन्होंने कहा, ‘धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं क्योंकि उन्हें हर प्रारुप में एक अद्भुत टीम मिली थी. 2011 का वर्ल्ड कप टीम धोनी के लिए बहुत आसान था क्योंकि हमारे पास सचिन, सहवाग, खुद मैं, युवराज, यूसुफ और विराट जैसे खिलाड़ी थे. इसलिए उन्हें बेस्ट टीम मिली थी जबकि गांगुली को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी और जिसके कारण धोनी ने इतने सारी ट्राफियां जीतीं.’ इससे पहले, गंभीर ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई थी, जो 2011 वर्ल्ड कप जीत में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के छक्के का जश्न मना रहे थे.

गंभीर ने कहा था कि वर्ल्ड कप पूरी टीम के द्वारा जीता गया था, किसी एक के छक्के के दम पर नहीं। भारत ने आज ही के दिन 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद दूसरी बार विश्व कप जीता था। फाइनल में धोनी ने नुवान कुलासेकरा की गेंद पर छक्का लगाया था और भारत विश्व चैंपियन बना था. एक खेल वेबसाइट ने एक ट्वीट किया, जिसमें उसने धोनी द्वारा लगाए गए विजयी छक्के की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस एक शॉट ने साल 2011 में करोड़ों भारतीयों को जश्न में डुबो दिया था.’

गंभीर ने इसी का जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ‘ये सिर्फ एक रिमाइंडर है। 2011 का वर्ल्ड कप पूरे भारत ने जीता था. पूरी भारतीय टीम ने जीता था और उसके सपोर्ट स्टाफ ने भी.’ गंभीर ने उस मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने भी नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर भारत को छह विकेट से यादगार जीती दिलाई थी. गंभीर ने बाद में एक ट्वीट में लिखा था, ‘वर्ल्ड कप सभी भारतीयों द्वारा जीता गया.’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link