छुड़ाई गईं बच्चियों ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है.
लड़कियों को पार्टी में बुलाकर उनके साथ गलत काम किया जाता था. चाइल्ड लाइन की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस (Police) ने आरोपी प्यारे मियां और स्विटी विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. स्वीटी विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि प्यारे मियां की तलाश की जा रही है.
बच्चियों ने कहा – हुआ है रेप
चाइल्ड लाइन की पूछताछ में यह बात सामने निकलकर आई कि इन लड़कियों को प्यारे मियां ने अपनी असिस्टेंट स्विटी विश्वकर्मा की मदद से शाहपुरा स्थित विष्णु हाइट स्थित फ्लैट पर जन्मदिन की पार्टी मनाने लिए बुलाया था. यहां पर प्यारे मियां ने एक लड़की का रेप किया. पूछताछ में चाइल्ड लाइन को अन्य लड़कियों ने भी बताया कि वे सभी समय-समय पर फ्लैट में गई थीं. जहां पर प्यारे मियां ने उनके साथ भी रेप किया था. इस गलत काम के लिए प्यारे मियां अपनी असिस्टेंट की मदद से लड़कियों को पैसे देता था. पुलिस ने बताया कि लड़कियों को पार्टी में बुलाकर उनके साथ गलत काम किया जाता था. चाइल्ड लाइन की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां और स्विटी विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. स्वीटी विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जबकि प्यारे मियां की तलाश की जा रही है.
कई बड़े रसूखदारों ने किया यौन शोषणसूत्रों के अनुसार, अखबार मालिक प्यारे मियां के अलावा भी इस नाइट पार्टी के कई बड़े रसूखदार शौकीन थे. अक्सर इस फ्लैट और रातीबड़ स्थित फार्महाउस पर पार्टियां होती थीं. इन पार्टियों में रसूखदारों की डिमांड पर नाबालिग लड़कियों की सप्लाई की जाती थी. लड़कियों की सप्लाई प्यारे मियां की असिस्टेंट करती थी. इस युवती असिस्टेंट के पास चार नाबालिग और एक बालिग लड़की थी. बताया जा रहा है कि इन लड़कियों को 10-10 हजार रुपए महीने में रखा गया था. यह सभी गरीब परिवार से आती हैं, जिसका फायदा उठाया जा रहा था. एसपी साईं थोटा ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे. किन-किन लोगों ने लड़कियों का यौन शोषण किया है – सभी बिंदुओं की जांच की जाएगा.