Central Board of Secondary Education (CBSE) class 12 exam results announced | लगातार छठे साल भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं; 2019 के मुकाबले 5.38% अच्छा रिजल्ट, कुल 10 लाख 59 हजार 80 स्टूडेंट्स पास

Central Board of Secondary Education (CBSE) class 12 exam results announced | लगातार छठे साल भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं; 2019 के मुकाबले 5.38% अच्छा रिजल्ट, कुल 10 लाख 59 हजार 80 स्टूडेंट्स पास


  • पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस बार कोरोना लॉकडाउन के कारण 70 दिन लेट
  • सबसे ज्यादा तिरुवनंतपुरम रीजन में 97.67% बच्चे पास, सबसे कम 74.57% पटना रीजन में
  • इस बार का टोटल पास पर्सेंटेज 88.78% रहा, जो 2019 के मुकाबले 5.38% ज्यादा है

दैनिक भास्कर

Jul 13, 2020, 03:26 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार दोपहर 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच हुई कोरोना प्रभावित परीक्षा में कुल 11 लाख 92 हजार 961 छात्र बैठे थे और उनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए हैं। टोटल पास पर्सेंटेज 88.78% रहा है जो 2019 के मुकाबले 5.38% ज्यादा है। इस बार के रिजल्ट में भी लड़कियां लड़कों से 5.96% से आगे रहीं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 86.19% रहा। 

लगातार छठे साल लड़कियां लड़कों से आगे

12वीं के नतीजों में लगातार छठी बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। बोर्ड की परीक्षा में 2014 में आखिरी बार सार्थक अग्रवाल 99.6 प्रतिशत के साथ टॉपर बने थे। इसके बाद से लगातार छह साल से लड़कियां टॉपर हैं। पिछले साल टॉपर हंसिका शुक्ला का टोटल में से सिर्फ एक नंबर कटा था। उन्हें पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, साइकोलॉजी और वोकल म्यूजिक में 100 में से 100 और इंग्लिश में 100 में से 99 नंबर मिले थे। 

साल

रजिस्टर्ड छात्र

परीक्षा में बैठे

पास हुए

पास %

2019

12 लाख 18 हजार 393

12 लाख 5 हजार 484

10 लाख 5 हजार 427

+5.38%

2020

12 लाख 3 हजार 95

11 लाख 92 हजार 961

10 लाख 59 हजार 80

103 दिन में आया रिजल्ट, पिछले साल से 70 दिन लेट 

 पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आ रहा है। इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियाें के चलते बाकी एग्जाम नहीं करा पाया है। इसी वजह से मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है। 

16 रीजन में त्रिवेंद्रम टॉप पर, सबसे नीचे पटना

रीजन

पास  %

1

त्रिवेंद्रम

97.67

2

बेंगलुरु

97.05

3

चेन्नई

96.17

4

दिल्ली

94.61

5

पश्चिम दिल्ली

94.24

6

पूर्वी पंचकुला

92.52

7

चंडीगढ़

92.04

8

भुवनेश्वर

91.46

9

भोपाल

90.95

10

पुणे

90.24

11

अजमेर

87.60

12

नोएडा

84.87

13

गुवाहाटी

83.37

14

देहरादून

83.22

15

प्रयागराज

82.49

16

पटना

74.57

कोर्ट के फैसले के बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CBSE ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था और असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने का फैसला किया था। बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद CBSE बोर्ड ने अपनी तैयारी तेज कर दी थी। 
वेबसाइट और उमंग ऐप पर देखें रिजल्ट

अपने नतीजों को इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in और http://results.gov.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स उमंग ऐप के जरिए भी अपना नतीजे चेक कर सकते  है। यह मोबाइल प्लेटफॉर्म, एंड्रॉएड, आईओएस और विंडोज आधारित स्मार्ट फोन्स एप्लिकेशन है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा डेवलप किया गया है। 

डिजिटल होगी मार्कशीट 
इस स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

CBSE 12वीं रिजल्ट से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें

CBSE 12वीं रिजल्ट जारी / बिना मेरिट लिस्ट के रिजल्ट जारी हुआ रिजल्ट, 88.78 % स्टूडेंट्स ने पाईं सफलता

CBSE 12‌वीं का रिजल्ट जारी /  92.15 % पास परसेंटेज के साथ लड़कियां फिर आगे, 86.19% लड़के हुए पास



Source link