मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने सत्ता के लालच में दलबदलने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा है
मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के नेता तरुण भनोट (Tarun Bhanot) ने कहा, सिर्फ इस लालच में कि सत्ता चली गई है नेताओं को पाला बदल लेनी चाहिए. क्या उन्हें जनता से गद्दारी करनी चाहिए. यह तो वो ही बात हुई कि सेवा के नाम पर वोट मांगा और मेवा खा कर भाग निकले
‘जिसे जहां जाना हो चले जाए, यह सौदेबाजी की राजनीति है’
वहीं राजस्थान के बदलते राजनीतिक हालात के मध्य प्रदेश कनेक्शन की बात भी कही जा रही है. खबर थी कि रविवार को दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बाद सचिन पायलट ने बागी तेवर अपनाए थे. इसके बाद अटकलें लगने लगी थी कि राजस्थान कांग्रेस के कई विधायक पार्टी छोड़ कर बीजेपी में जा सकते हैं. इस सियासी घटनाक्रम पर भी भनोट खुल कर बोले. उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए इस प्रकार की सौदेबाजी की राजनीति की जा रही है. सत्ता में बने रहने के लिए जिसको जहां जाना है चले जाए, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जनता देख रही है. स्पष्ट है कि नेता ऐसी हरकत कर के सबके सामने जगजाहिर हो रहे हैं.
उन्होंने उम्मीद जताई कि छोटे दिल वाले और स्वार्थी लोगों को राजनीति में नहीं आना चाहिए. बेहतर है कि वो अपने घर पर ही रहें. जनसेवा में ऐसे लोगों की जरूरत बिल्कुल नहीं होती. वक्त आने पर जनता अपना निर्णय जरूर सुनाएगी.