शादी समारोह में शामिल 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. (प्रतीकात्मक फोटो)
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अपर आयुक्त के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर. 30 जून को हुई शादी में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत थी, जबकि शामिल हुए सैंकड़ों लोग. अब उनमें से 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
बड़े-बड़े अधिकारी शादी में हुए थे शामिल
जबलपुर में शादी पार्टी के जरिए कोरोना संक्रमण फैलाने वाले नगर निगम अधिकारी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर भरत यादव ने नगर निगम अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की लापरवाही में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी तय है. आपको बता दें कि जबलपुर में 30 जून को नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची की बेटी की शादी हुई थी. एक आलीशान होटल में आयोजित इस शादी समारोह में शहर के कई आला अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए थे.
आखिर 13 दिनों तक क्यों नही की गई कार्यवाही ?अनुमति थी 50 मेहमानों की, लेकिन बताया जा रहा है कि शादी समारोह में सैकड़ों की तादात में लोग पहुंचे थे. कुछ दिनों बाद ही नगर निगम अपर आयुक्त का सैंपल लिया गया और वह पॉजिटिव निकले. इसके बाद तो शादी समारोह में पहुंचे मेहमानों की फेहरिस्त तैयार होने लगी और अब तक 22 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं. इसमें थाना प्रभारी शहपुरा और जीआरपी दोनों शामिल हैं. यह फेहरिस्त और भी लंबी होगी. होटल के 2 कर्मचारी भी पॉजिटिव निकले हैं. प्रशासन का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही हुई है. खास बात ये है कि 13 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन इस ओर जरा भी संजीदा नहीं था. मीडिया द्वारा जब मामला उठाया गया तब जाकर प्रशासन ने मामले में कार्रवाई की है.
प्रतीक मोहन अवस्थी न्यूज 18 जबलपुर