लॉन्च हुई 6 सीटर SUV कार MG Hector Plus, 13 लाख से ज्यादा है कीमत, जानिए खास फीचर्स | auto – News in Hindi

लॉन्च हुई 6 सीटर SUV कार MG Hector Plus, 13 लाख से ज्यादा है कीमत, जानिए खास फीचर्स | auto – News in Hindi


नई दिल्ली. MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित 6-सीटर sport utility vehicle (SUV) को भारत में 13.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया. यह नई SUV मूलरूप से 5-सीट वाली Hector SUV का 6-सीटर मॉडल है. MG Motor India के अध्यक्ष राजीव चाबा के अनुसार, सेगमेंट में गाड़ियों की कीमत आमतौर पर 16.44 लाख और 22.43 लाख के बीच होती है, लेकिन कंपनी ने जो नई कीमत तय की है जो मौजूदा उत्पादों से काफी सस्ता है.

बता दें, कंपनी की यह भारत में Hector और ZS इलेक्ट्रिक के बाद यह तीसरी कार है. जिसके लिए कंपनी ने 50,000 रुपये से बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक इंट्रोडक्ट्री कीमत है जो सिर्फ 13 अगस्त तक ही उपलब्ध है, इसके बाद इस कार की कीमत 50,000 तक बढ़ा दी जाएगी.

6-सीटर मॉडल
यह नई SUV पहले वाले 5-सीटर Hector SUV का 6-सीटर मॉडल है. हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसका लुक हेक्टर से अलग बनाते हैं. साथ ही इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं. हेक्टर प्लस एसयूवी में मुख्य बदलावों में मध्य-पंक्ति में कप्तान सीटों के साथ इसका 6-सीट वाला सेटअप शामिल है. इस एसयूवी की बिक्री पहले 2020 की पहली छमाही से शुरू हो जानी थी, लेकिन महामारी संकट के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई.

कैसा है डिजाइन?
एमजी हेक्टर प्लस देखने में हेक्टर के जैसी ही दिखती है. हालांकि नई एमजी हेक्टर प्लस में खासकर फ्रंट में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं, जिससे इसका लुक हेक्टर से थोड़ा अलग लग लग रहा है. एसयूवी में स्मोक्ड सीपिया लेदर सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट्स, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग और 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं.

लुक में किया गया बदलाव
नई हेक्टर प्लस के लुक की बात करें तो, इसमें नई चमकदार ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिसे स्लीक लुक वाली LED DRLS का साथ मिलने के बाद और आकर्षक दिख रही है. इसके अलावा, इसमें नए हेडलैम्प्स दिए गए हैं जो इसे और आकर्षक और क्लासी लुक देता है. इसके साथ ही इसमें नए बंपर, नए फ्रंट-फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर्स, नए टेल लैंप और रिवाइज्ड स्किड प्लेट्स भी दिए गए हैं.

ये है फीचर्स
>> इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं. डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है. तीनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है.

>> नई हेक्टर प्लस एसयूवी में 6-एयरबैग, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर हैं.

>> Hector Plus में 6-तरह से पावर एजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट ओपनिंग, स्मार्ट स्वाइप ऑटो टेलगेट ओपनिंग, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.





Source link