काउंसलर को बच्चियों ने बताया कि अखबार मालिक उनसे रेप करता था.
चाइल्डलाइन (Childline) की टीम ने आज फिर उन चार नाबालिग बच्चियों की काउंसलिंग की. भोपाल चाइल्डलाइन की इंचार्ज अर्चना सहाय की काउंसलिंग में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. बच्चियां प्यारे मियां के खौफ के कारण सहमी हुई थीं.
बच्चियों की हो रही काउंसलिंग
रातीबड़ थाना पुलिस ने अखबार मालिक प्यारे मियां और उनकी असिस्टेंट युवती के खिलाफ बच्चियों का यौन शोषण करने समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी. यह एफआईआर चाइल्डलाइन की शिकायत पर दर्ज की गई थी. चाइल्डलाइन की टीम ने आज फिर उन चार नाबालिग बच्चियों की काउंसलिंग की. भोपाल चाइल्डलाइन की इंचार्ज अर्चना सहाय की काउंसलिंग में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. बच्चियां प्यारे मियां के खौफ के कारण सहमी हुई थीं. इस मामले में अभी तक पुलिस आरोपी प्यारे मियां की असिस्टेंट युवती को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि प्यारे मियां फरार चल रहे हैं.
ये हुए बड़े खुलासे…
- अभी तक रातीबड़ थाना पुलिस को पता चला था कि भोपाल स्थित फ्लैट में पार्टी के नाम पर बच्चियों के साथ रेप किया गया था. लेकिन अर्चना सहाय ने काउंसलिंग की तो पता चला कि आरोपी प्यारे मियां ने इंदौर स्थित अपने घर में दो बच्चियों के साथ भी रेप किया था.
- आरोपी प्यारे मियां इंदौर स्थित घर की साफ-सफाई करने के बहाने बच्चियों को ले जाता था.
- 68 साल के प्यारे मियां बच्चियों को पहले बियर पिलाता था, इसके बाद उनके साथ रेप करता था.
- आरोपी प्यारे मियां ने 4 बच्चियों का एक साथ शोषण किया है.
- बच्चियों को मोबाइल पर कई रसूखदारों की फोटो, वीडियो दिखाकर जान से मारने की धमकी दी जाती थी.
- आरोपी प्यारे मियां ने बच्चियों को दो मोपेट गाड़ियां दे रखी थी.
- रेप करने के बाद आरोपी अपनी असिस्टेंट के जरिए बच्चियों को एक से दो हजार रुपए देता था.
- आरोपी प्यारे मियां के घर पर खाना बनाने वाली एक बच्ची की नानी को पूरी घटना के बारे में पता था. पैसों के लालच में बच्ची की नानी ने कभी विरोध नहीं किया.
- आरोपी प्यारे मियां नाबालिग लड़कियों का शौकीन था. वह अपने फ्लैट पर आए दिन पार्टी के बहाने इन नाबालिग लड़कियों को बुलाता था. नाबालिग लड़कियों के परिवार को ही बताया जाता था कि उन्हें घर की साफ-सफाई करनी है.