Hyundai Tucson 2020 SUV
Hyundai Tucson 2020 को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन के मार्केट में लॉन्च की गई है. यह भारत में कंपनी का प्रमुख मॉडल है.
इंटीरियर
प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नई Tucson सिग्नेचर कैसकैड डिजाइन वाला क्रोम फ्रंट ग्रिल दिया है, जो इसे बोल्ड लुक देता है. वहीं, इसमें पेंटा प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैप्स के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप्स दिया गया है. इसके अलावा इसमें R18 डायमंड कट अलॉय व्हील्स और ट्रिम क्रोम एग्जॉस्ट दिया गया है.
अगर गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो एसयूवी में एक ऑल-ब्लैक कलर स्कीम, लेदर-स्टिचड डैशबोर्ड, फ्लोटिंग-टाइप 8-इंच एचडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इन्फिनिटी स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है.सेक्योरिटी फीचर्स
सेक्योरिटी फीचर्स की में 6 एयर बैग, हिल असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं भी हैं. साथ ही वायरलेस चार्जिंग, DRVM और पुश-बटन स्टार्ट दिए गए हैं. हुंडई की कनेक्टेड टेक्नोलॉजी में ब्लूलिंक दिया गया है जिससे एसी कंट्रोल, इंजन स्टार्ट / स्टॉप, व्हीकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स को स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच से कंट्रोल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : Mahindra का बंपर ऑफर! इस शानदार SUV पर मिल रहा 3.05 लाख रु. का बेनिफिट- ऑफर सीमित
पावर
इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 153bhp की पावर पर 192nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. जबकि 2.0 लीटर का डीजल इंजन है जो 182bhp और अधिकतम 400nm का टॉर्क जनरेट करता है. 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AT के साथ आता है.