Indore News In Hindi : From today one day left and right side shops will be opened in Zone-1 and 2 the next day; Jail Road, Sindhi Colony’s Bazaar closed for four days | आज से जोन-1 व 2 में एक दिन लेफ्ट और अगले दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी; जेल रोड, सिंधी कॉलोनी के बाजार चार दिन बंद

Indore News In Hindi : From today one day left and right side shops will be opened in Zone-1 and 2 the next day; Jail Road, Sindhi Colony’s Bazaar closed for four days | आज से जोन-1 व 2 में एक दिन लेफ्ट और अगले दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी; जेल रोड, सिंधी कॉलोनी के बाजार चार दिन बंद


  • कोरोना : इंदौर में 51 नए केस, देपालपुर में एक साथ 23

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 04:11 AM IST

इंदौर. कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। सोमवार को इंदौर में 51 नए केस मिले। चार लोगों की मौत भी हुई है। देपालपुर में भी एक साथ 23 संक्रमित मिले। इनमें 13 एक ही परिवार के हैं। अब तक 4028 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं। संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने कर्फ्यू आदेश में सख्ती दिखाते हुए मंगलवार से जोन-1 (मध्य क्षेत्र) व जोन-2 (29 गांव व पलासिया व पश्चिम में महू नाका आदि) के बाजार को लेफ्ट-राइट के कॉन्सेप्ट पर आधा खोलने का आदेश जारी कर दिया। दवा दुकानें व शासकीय व निजी संस्थान, दफ्तर इससे मुक्त रहेंगे।

कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक नगरीय सीमा में शामिल 29 गांवों (जोन 3) व ग्रामीण एरिया में सभी दुकानें खुलेंगी। छप्पन दुकान से टेक अवे की सुविधा बंद कर दी गई है। मंगलवार से सिर्फ होम डिलीवरी ही रहेगी। इसके अलावा चाय-पोहे की दुकानें सुबह दस बजे तक ही खुलेंगी, इसके बाद इन दुकानों से शाम पांच बजे तक सामग्री केवल पैक करके ही दी जा सकेगी।

  • मास्क नहीं लगाने पर सौ रुपए और झुंड बनाकर मास्क नीचे करने पर 200 रुपए का स्पॅाट फाइन।
  • दुकान में डिस्टेंसिंग व लेफ्ट-राइट पालन न होने, पोहा-कचोरी की दुकानों द्वारा उल्लंघन पर 500 रुपए जुर्माना।

कर्फ्यू रात नौ बजे से ही

  • सभी संस्थान, दुकान अब रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वहीं रविवार को 24 घंटे का कर्फ्यू लागू रहेगा।
  • होटल संचालक द्वारा यदि पार्टी कराई जाती है या फार्म हाउस में पार्टी होती है तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

चोइथराम-निरंजनपुर मंडियां 18 तक बंद 
जेल रोड बाजार की सभी दुकानें, सिंधी कॉलोनी वार्ड 65 की दुकानें 14 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगी और 17 जुलाई से लेफ्ट-राइट के आधार पर खुलेंगी। उल्लंघन होने पर संबंधित दुकान सील कर दी जाएगी। सिंधी कॉलोनी में सब्जी मंडी नहीं लगेगी। वहीं चोइथराम सब्जी, फल, आलू-प्याज मंडी, निरंजनपुर मंडी 15 से 18 जुलाई तक बंद रहेंगी। 

प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 575 केस मिले
प्रदेश में सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 575 नए केस सामने आए। इनमें ग्वालियर के 193, मुरैना के 98 और भोपाल के 103 नए मामले शामिल हैं। ग्वालियर में दो दिन में 304 मरीज मिल चुके हैं। यहां प्रशासन ने मंगलवार शाम से अगले 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है।



Source link