Tom Moody picks Rohit Sharma to lead his world T20 XI | टॉम मूडी ने अपनी वर्ल्ड टी-20 टीम में रोहित को चुना कप्तान, धोनी को लेकर कही ये बात

Tom Moody picks Rohit Sharma to lead his world T20 XI | टॉम मूडी ने अपनी वर्ल्ड टी-20 टीम में रोहित को चुना कप्तान, धोनी को लेकर कही ये बात


कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर और मौजूदा समय में आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने अपनी वर्ल्ड टी 20 एकादश टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से ऊपर रखा है और रोहित को अपनी टीम का कप्तान चुना है. 

यह भी पढ़ें- हेमांग अमीन BCCI के अंतरिम CEO नियुक्त, राहुल जौहरी की जगह लेंगे

मूडी ने साथ ही भारत के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर के लिए अपनी टीम से बाहर रखा है और उनकी जगह वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को टीम में जगह दी है. लेकिन, उन्होंने इसके साथ साफ कर दिया है कि उनकी टीम हालिया अतीत की नहीं बल्कि इसी वक्त की है.

मूडी ने हर्षा भोगले के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वो टीम चुन रहा हूं, जो अगले 3 हफ्ते में खेलेगी. मेरी इच्छा तो जोस बटलर को लाने की थी लेकिन टीम के संतुलन को देखते हुए मैं यहां एक लेफ्टहैंडर बल्लेबाज खिलाना चाहूंगा, तो इसलिए निकोलस पूरन को मैं यह मौका दूंगा.’

मूडी ने धोनी को लेकर कहा, ‘ धोनी को इस टीम में नहीं चुना है क्योंकि मेरा ध्यान आज की टीम चुनने पर है. धोनी का मैं भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने जो हासिल किया है वह अविश्वसनीय है.’

टॉम मूडी की वर्ल्ड टी 20 एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर. रवींद्र जडेजा (12वें खिलाड़ी).

(इनपुट-आईएएनएस)





Source link