Video Viral : युवक गिड़गिड़ाता रहा मेरी बात तो सुनो, पुलिस वाला बेल्ट से पीटता रहा…. | alirajpur – News in Hindi

Video Viral : युवक गिड़गिड़ाता रहा मेरी बात तो सुनो, पुलिस वाला बेल्ट से पीटता रहा…. | alirajpur – News in Hindi


अलीराजपुर में पुलिस बर्बरता का वीडियो वायरल

युवक का आरोप है कि वह अपनी बाइक (bike) से गुजरात (gujrat) के बोडेली जा रहा था. तभी उसकी बाइक स्लिप हो गयी. बस उसी दौरान एक कोटवार ने मुझे पकड़ लिया और हेड कांस्टेबल मनोज कानूनगो ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी.

अलीराजपुर.मध्य प्रदेश के अलीराजपुर (alirajpur) ज़िले का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. ये पुलिस की क्रूरता का वीडियो है. कोरोना लॉक डाउन (lockdown) के दौरान जहां पूरे देश और प्रदेश में पुलिस ने मानवीयता की नयी मिसाल पेश की, वहीं ये पुलिसकर्मी उस सब पर पानी फेरता नज़र आया. आरोपी पुलिस वाले हेड कॉन्सटेबल मनोज कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ जांच की जा रही है.मारपीट किस मसले पर हुई ये स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि मास्क न पहनने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था हालांकि युवक का कहना है कि बाइक स्लिप होने पर झगड़ा खड़ा हुआ.

मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के छकतला गांव का है. वहां पुलिस कर्मचारी की बर्बरता का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक पुलिस कर्मचारी एक युवक को बेल्ट से बुरी तरह मार रहा है. युवक को दो लोग पकड़े हुए हैं और पुलिस वाला उस पर बेल्ट बरसा रहा है. युवक बुरी तरह गिड़गिड़ा रहा है कि मेरी बात तो सुनो. मेरी बात तो सुनो. लेकिन वर्दी की धौंस और नशे में डूबा ये पुलिस वाला रुकने या बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं है. उसने अपने दो आदमियों से इस युवक को जकड़वा रखा है. ये लोग भी युवक पर पैर रखकर चढ़ गए और उन्होंने भी इसे मारा. इस पुलिस वाले की पहचान हेड कॉन्सटेबल मनोज कानूनगो के तौर पर हुई है.

आरोपी हेड कॉन्सटेबल निलंबितएसपी के मुताबिक आरोपी हेड कॉन्सटेबल मनोज कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ एसडीओपी को जांच सौंप दी गयी है. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं.

क्यों हुई मारपीट
घटना रविवार की है.युवक का आरोप है कि वह अपनी बाइक से गुजरात के बोडेली जा रहा था. तभी उसकी बाइक स्लिप हो गयी. बस उसी दौरान एक कोटवार ने मुझे पकड़ लिया और हेड कांस्टेबल मनोज कानूनगो ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी.युवक ने इस मामले की शिकायत एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव से से की. एसपी ने फरियाद सुनने और वायरल वीडियो देखने के बाद हेड कांस्टेबल मनोज कानूनगो को निलंबित कर दिया है.





Source link