कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda City 2020 कार, 10.90 लाख है शुरुआती कीमत | cars – News in Hindi

कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda City 2020 कार, 10.90 लाख है शुरुआती कीमत | cars – News in Hindi


नई दिल्‍ली. भारत में प्रीमियम कार की प्रमुख विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लि. (HCIL) ने आज अपनी बहु-प्रतीक्षित नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. पहली बार जनवरी 1998 में पेश की गई, होंडा सिटी देश की सबसे सफल मिड-साइड सेडान बनी हुई है. सिटी ने भारत में सेडान के वास्‍तविक प्रामाणिक आकार को हमेशा परिभाषित किया है. अब अपनी 5वीं पीढ़ी में, अपने उपभोक्‍ताओं की जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप अपने आप को नए रूप में पेश किया है. बहु-प्रतीक्षित नई होंडा सिटी को अपनी विरासत को आगे बढ़ाने, सर्वोच्‍च अनुभव प्रदान करने और अपने उपभोक्‍ताओं के लिए बेहतर मूल्‍य प्रस्‍ताव की पेशकश के माध्यम से नए कीर्तिमान स्‍थापित करने के उद्देश्‍य के साथ डिजाइन किया गया है.

नई होंडा सिटी को भारत, आसियान देशों और अन्‍य बाजारों में लोगों की ड्राइविंग जरूरतों और जीवनशैली के लिए किए गए गहन बाजार सर्वेक्षण के बाद तोचिगी, जापान में स्थित होंडा आरएंडडी सेंटर में विकसित किया गया है.

ये फीचर्स हैं खास
>>5वीं पीढ़ी की सिटी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी और चौड़ी सेडान है.>>अलेक्सा रिमोट के साथ आने वाली ये भारत की पहली कनेक्टेड कार है.

>>कार को टेलीमेटिक्‍स कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) के साथ होंडा कनेक्‍ट की 5 साल के फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन और 32 से अधिक कनेक्‍टेड फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

>>कार में बीएस-6 पॉवरट्रेन- VTC के साथ नया 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन और भारत के लिए विशेष रूप से 1.5 लीटर  i-DTEC डीजल इंजन तैयार किया गया है.

>>इसमें ASEAN N-CAP 5 स्टार समकक्ष रेटिंग है.

>>कार में फर्स्‍ट इन सेगमेंट फीचर्स जैसे फुल एलईडी हेडलैम्‍प्‍स, जेड-शेप्‍ड रैप-एराउंड एलईडी टेल लैम्‍प, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, लेनवॉच कैमरा, एगाइल हैंडलिं असिस्‍ट (एएचए) के साथ व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी असिस्‍ट (वीएसए) और बहुत कुछ शामिल है.

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री गाकू नाकानिशी, अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, होंडा कार्स इंडिया ने कहा, ‘होंडा सिटी पिछले 22 सालों से भी अधिक समय से कारोबार में हमारा मुख्‍य स्‍तंभ बनी हुई है, भारतीय ऑटो इतिहास में ये सबसे लंबे समय तक चलने वाले मॉडल्‍स में से एक है. दुनियाभर में 40 लाख से अधिक इकाईयों की कुल बिक्री के साथ, इसने भारत में लगभग 8 लाख उपभोक्‍ताओं को खुशी प्रदान की है और बहुत से लोग इस मॉडल को खरीदने के इच्‍छुक हैं.

सिटी की प्रत्‍येक पीढ़ी ने डिजाइन, प्रौद्योगिकी, गुणवत्‍ता, ड्राइविंग आनंद, आराम और सुरक्षा को बढ़ाया है. ये कई इंडस्‍ट्री फर्स्‍ट या सेगमेंट फर्स्‍ट फीचर्स के साथ आती है.’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमारा उद्देश्‍य अपने उपभोक्‍ताओं के लिए एक नए मूल्‍य के साथ इसे पेश करने की है, जो सिटी के इतिहास में अभूतपूर्व है. हमें पूरा विश्‍वास है कि नई सिटी मिड-साइज सेडान सेगमेंट एक नए रोमांच को पैदा करेगी.’

5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी का ग्रांड कॉन्‍सेप्‍ट ‘महत्‍वाकांक्षी सेडान’ है, जिसका उद्देश्‍य अपने ग्राहकों की महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा करना और उन्‍हें अपने जीवन को उन्‍नत बनाने के लिए आत्‍मविश्‍वास की एक मजबूत भावना प्रदान करना है. इसकी डिजाइन अवधारणा ने लुक, उच्‍च क्षमता, स्‍पोर्टीनेस और परिष्‍कार को बढ़ाया है. नई सिटी 4549 एमएम लंबाई और 1748 एमएम चौड़ाई के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ी सेडान है. नए मॉडल की ऊंचाई 1489 एमएम और व्‍हीलबेस 2600एमएम का है.

श्री राजेश गोयल, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष और निदेशक, विपणन एवं बिक्री, होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा, ‘हमारा लक्ष्‍य एक महत्‍वाकांक्षी उपभोक्‍ता के लिए एक महत्‍वाकांक्षी सेडान का निर्माण करना था. सिटी ने हमेशा मजबूत ब्रांड इक्विटी हासिल की है और 5वीं पीढ़ी के साथ, हमने इंटेलीजेंट, कॉन्‍फीडेंट और सुरक्षित उपस्थिति को और बढ़ाया है. सिटी के उपभोक्‍ता हमेशा से बहुत समझदार रहे हैं और वो एक ऐसी कार चाहते हैं जो बाकी सबसे अलग हो. इसलिए सेगमेंट में नए मापदंड स्‍थापित करने के लिए स्‍टाइलिंग, कनेक्‍ट‍िविटी, सुरक्षा और सुविधा के लिए विभिन्‍न ‘इंडस्‍ट्री फर्स्‍ट’ और ‘बेस्‍ट इन सेगमेंट फीचर्स’ को नई सिटी के प्रवेश स्‍तर के वी वेरिएंट से लेकर सभी ग्रेड्स में स्‍टैंडर्ड रूप में उपलब्‍ध कराया गया है.’

इतनी है कार की कीमत
5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी (Ex showroom Delhi) की कीमत की बात करें को 1.5L i-VTEC Petrol Manual V की कीमत 10,89,900 रुपये, VX की कीमत 12,25,900 रुपये और ZX की कीमत 13,14,900 रुपये है.

वहीं 1.5L i-VTEC Petrol CVT Automatic V की कीमत 12,19,900 रुपये, VX की कीमत 13,55,900 रुपये और ZX की कीमत 14,44,900 रुपये है.

1.5L i-DTEC Diesel Manual के V 12,39,900 रुपये, VX की कीमत 13,75,900 और ZX की कमत14,64,900 रुपये है.





Source link