सिंधिया का कमलनाथ पर हमला, कहा- IIFA अवॉर्ड में जाने का समय था, कोरोना पर मीटिंग के लिए नहीं | bhopal – News in Hindi

सिंधिया का कमलनाथ पर हमला, कहा- IIFA अवॉर्ड में जाने का समय था, कोरोना पर मीटिंग के लिए नहीं | bhopal – News in Hindi


शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर हमलावर हैं.

भाजपा के राज्‍यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)ने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी प्रयासों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर हमला बोला है.

भोपाल. मध्य प्रदेश में 25 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव (MP Assembly By Election) की तारीखों का ऐलान भले न हुआ हो, लेकिन नेताओं के बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ताजा मामला बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का है. सिंधिया ने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी प्रयासों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर हमला बोला है. सिंधिया ने कोरोना महामारी से निपटने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के प्रयासों की सराहना की है. साथ ही कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि 23 मार्च से पहले तक कमलनाथ प्रदेश के मुखिया थे, उनके पास IIFA अवॉर्ड समारोह में जाने का समय था, लेकिन COVID-19 से निपटने के लिए कोई बैठक नहीं की.

सिंधिया ने शिवराज का बिना नाम लिए कही ये बात
सिंधिया ने अपने बयान में सीएम शिवराज का नाम लिए बिना कहा कि 23 मार्च के बाद एक लड़ाकू योद्धा इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आया. अपने हाथ में कमान ली और अकेले दम पर इस योद्धा ने प्रदेश को महामारी के चंगुल से निकालने का प्रयास किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ को लगातार निशाने पर रखा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जनसभा के कई वीडियो में सिंधिया को यह कहते हुए भी सुना जा रहा है कि कांग्रेस में रहते हुए भी उन्होंने आपातकाल का विरोध किया था.

कांग्रेस को निशाना बना रहें हैं सिंधियागौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस और प्रदेश में उसके दिग्गज नेताओं को निशाना बना रहे हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद राजभवन के बाहर भी सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था. उसके बाद बीजेपी की एक अन्य बैठक में भी उन्होंने दोनों नेताओं पर हमले किए. बीते दिनों जब राजस्थान के सियासी संकट को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ीं, तो उस समय सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान दिया. सिंधिया ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में प्रतिभाओं की कद्र नहीं की जाती.





Source link