ग्राहक होंडा के ऑनलइन सेल्स प्लेटफॉर्म ‘होंडा फ्रॉम होम’ (Honda from Home) के माध्यम से 5000 रुपये देकर और देश भर में HCIL के अधिकृत डीलरशिप नेटवर्क से 21000 रुपये देकर अपनी पसंदीदा सेडान बुक कर सकते हैं.
All-New 5th Generation Honda City – the Evolution of a Revolution. The aspirational sedan that sets the game for everyone else to play, is arriving today. Catch the launch of the much awaited sedan from 12 noon onwards.Join here: https://t.co/i1UsbXSiKg#ExperienceSupremacy pic.twitter.com/elhhKNwGIu
— Honda Car India (@HondaCarIndia) July 14, 2020
फीचर्स
अगर 5th generation होंड़ा सिटी के बाहरी लुक की बात करें तो काफी अलग है. यह कार इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से लैस है. नई सिटी में sharp shoulder line हैं जो हैडलैप से शुरू होकर टेल लैप तक जा रही है. फुल एलईडी हेडलैंप्स, z-शेप रैंप-अरालउंड एलईडी टेल लैम्प, 17.7 सेमी HD पुल कलर टीएफटी मीटर के साथ जी-मीटर, लेन वॉच कैमरा, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) आदि. नई होंडा सिटी अत्याधुनिक उपकरण जैसे 20.3 सेमी एडवांस टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वेबलिंक के साथ आसान स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ भी प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Tucson धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च- जानिए इस शानदार SUV की कीमत
इसमें 16 इंच के Diamond cut alloy wheel हैं जिसमें डिजाइन के लिए शार्क ग्रे पेंट की मदद से दो कलर किए गए हैं. इसमें हाई क्वालिटी डैशबोर्ड है जिसमें विदन गार्निश दिया गया है. नई सिटी में 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम है जिसमें Android Auto, Apple CarPlay सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा 6.9-inch HD TFT screen है जिसमें नयाG-meter है. साथ ही ऑटोमैटिक AC, रियर AC, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक हैडलैम्प जैसे फीचर्स से लैस है.
इंजन
नई सिटी में 1.5-litre i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन है. इंजन की पावर डिलीवरी 121PS है लेकिन 145Nm का peak torque पुरानी सिटू जितना ही है. माइलेज पहले से बेहतर है क्योंकि पेट्रोल वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है जो 17.8 kmplके माइलेज देती है. वहीं 7 स्पीड CVT 18.4kmpl का माइलेज डिलीवर करेगी. fifth-generation Honda City 4,549mm लंबी, 1,748mm चौ़ड़ी और 1,489mm उंची है.