Know which states are in the top 10 in terms of passing percentage in CBSE 10th result | त्रिवेंद्रम, चेन्नई, भोपाल, बेंगुलुरु समेत 10 रीजन में 90% से ज्यादा रहा पासिंग परसेंटेज

Know which states are in the top 10 in terms of passing percentage in CBSE 10th result | त्रिवेंद्रम, चेन्नई, भोपाल, बेंगुलुरु समेत 10 रीजन में 90% से ज्यादा रहा पासिंग परसेंटेज


  • Hindi News
  • Career
  • Know Which States Are In The Top 10 In Terms Of Passing Percentage In CBSE 10th Result

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बुधवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं में कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। पास होने वाले बच्चों की संख्या पिछले साल की तुलना में 0.36% बढ़ी है। 

भले ही इस बार बोर्ड ने बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना रिजल्ट जारी किया हो। लेकिन, रीजन के बीच कॉम्पिटिशन इस बार भी है। 99.28% रिजल्ट के साथ देश भर में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है। जानें पासिंग परसेंटेज के लिहास से कौन-सा रीजन ऊपर है और कौन नीचे। 

सभी टॉप 10 रीजन में 90% से ज्यादा छात्र हुए पास 

रीजन का नाम पासिंग परसेंट
त्रिवेंद्रम 99.28
चेन्नई 98.95
बेंगलुरु 98.23
पुणे 98.05
अजमेर 96.93
पंचकुला 94.31
भुवनेश्वर 93.20
भोपाल 92.86
चंडीगढ़ 91.83
पटना 90.69

CBSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी रखें

0



Source link