- Hindi News
- Career
- The Number Of Students Scoring 90% And 95% In CBSE Class 10th Decreased Due To Lockdown
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- 2019 में 2.25 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं में किया था 90% से ज्यादा स्कोर
- 2020 में 90% से ज्यादा स्कोर करने वालों की संख्या 1.84 लाख हो गई
बुधवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए।
इस साल 10वीं में कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। पास होने वाले बच्चों की संख्या भले ही पिछले साल की तुलना में 0.36% बढ़ी है। लेकिन, ट्रेंड्स बताते हैं कि 90% से ज्यादा स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स इस साल कम हुए हैं।
90% से ज्यादा स्कोर करने वाले 40 हजार स्टूडेंट्स कम हुए
साल 2019 में कुल 2,25,143 स्टूडेंट्स ने 90% से ज्यादा स्कोर किया था। वहीं इस साल 2020 मे यह संख्या गिरकर 1,84,358 पर पहुंच गई है। यानी 90% से ज्यादा स्कोर करने वाले 40,785 छात्र कम हुए हैं।
95% से ज्यादा स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 15 हजार कम
साल 2019 में 57,256 स्टूडेंट्स ने 95% से ज्यादा स्कोर किया था। वहीं इस साल यह संख्या गिरकर 41,804 हो गई है। यानी पिछले साल की तुलना में 95% से ज्यादा लाने वाले 15,452 स्टूडेंट्स कम हुए हैं।
0