कगिसो रबाडा, Kagiso Rabada, Chris Morris, 3TC Solidarity Cup, Centurion, South Africa | 18 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी, लेकिन रबाडा रहेंगे गैरमौजूद

कगिसो रबाडा, Kagiso Rabada, Chris Morris, 3TC Solidarity Cup, Centurion, South Africa | 18 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी, लेकिन रबाडा रहेंगे गैरमौजूद


जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के टॉप तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस पहले 3टीम क्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप में नहीं खेल पाएंगे. शनिवार को सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले से देश में क्रिकेट की वापसी भी होगी. रबाडा को इस मैच में किंगफिशर्स की अगुवाई करनी थी लेकिन वह और मध्यम गति के गेंदबाज सिसांडा मगाला किसी पारिवारिक सदस्य की मौत के कारण इससे हट गए हैं.  33 साल के मौरिस सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले मुकाबले के लिए मौजूद नहीं रहेंगे.

इन तीनों खिलाड़ियों की जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के बेटे थांडो एनटीनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को टीमों से जोड़ा गया है. रबाडा की गैरमौजूदगी में हेनिरक क्लासें किंगफिशर्स की अगुवाई करेंगे. एबी डिविलियर्स (ईगल्स) और क्विंटन डिकाक (काइट्स) अन्य कप्तान है.

यह मुकाबला पहले 27 जून को होना था लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। सोलिडेरिटी कप में दक्षिण अफ्रीका के चोटी 24 क्रिकेटर भाग लेंगे जिन्हें तीन टीमों में बांटा गया है। ये तीनों टीमें एक ही मैच में खेलेंगी।

हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे और मैच दो हिस्सों में होगा. इसमें हर हिस्से में 18-18 ओवर होंगे. प्रत्येक टीम 12 ओवर बल्लेबाजी करेगी लेकिन यह 6-6 ओवर के 2 हिस्सों में बंटी होगी. इस तरह से प्रत्येक टीम एक दूसरे का सामना करेगी.

तीनों टीम इस प्रकार हैं :

काइट्स: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्टे.

किंगफिशर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जानमैन मालन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एनटीनी, गेराल्ड कोएट्ज़ी, ग्लेंटन स्टुअरमैन, तबरेज शम्सी.

ईगल्स: एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसेन, काइल वेर्रेने, एंडिले फेलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी.





Source link