कोरोना काल में खरीद सकते हैं ये बाइक
Paytm इस समय Hero Hf Deluxe Bs6 की खरीद पर आकर्षक कैशबैक ऑफर की पेशकश कर रही है. देखें बाइक की कीमत और डिटेल.
इतनी है सस्ती बाइक की कीमत- Hero Hf Deluxe Bs6 की शुरुआती X-शोरूम कीमत 49,000 रुपये है. इस बाइक की खरीद पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक बेनिफिट भी मिल रहा है.
हीरो मोटकॉर्प (Hero MotoCorp) ने HF Deluxe अलग-अलग वैरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है. जिनमें से सबसे सस्ती HF Deluxe में 97.2 cc है. Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.94 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
इसके अलावा खरीद सकते हैं ये बाइक भी- Hero Hf Deluxe Bs6 के अलावा BS6 Bajaj CT100 भी ली जा सकती है. इस बाइक की कीमत (X-शोरूम प्राइज दिल्ली) शुरुआती कीमत 42,790 रुपये है. इसमें 102cc, 4 स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन और एयर कूल्ड मोटर है. यह 7.9hp और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.