All India Football Federation is planning to hold a camp for senior team in Bhubaneswar in early September ahead of the 2022 World Cup qualifying round match against Qatar in October | वर्ल्ड कप क्वालिफायर से पहले सितंबर में भुवनेश्वर में कैम्प लग सकता है, 8 अक्टूबर को कतर से मुकाबला

All India Football Federation is planning to hold a camp for senior team in Bhubaneswar in early September ahead of the 2022 World Cup qualifying round match against Qatar in October | वर्ल्ड कप क्वालिफायर से पहले सितंबर में भुवनेश्वर में कैम्प लग सकता है, 8 अक्टूबर को कतर से मुकाबला


  • Hindi News
  • Sports
  • All India Football Federation Is Planning To Hold A Camp For Senior Team In Bhubaneswar In Early September Ahead Of The 2022 World Cup Qualifying Round Match Against Qatar In October

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एआईएफएफ के महासिव कुशल दास ने कहा कि हम भारतीय फुटबॉल टीम का कैम्प भुवनेश्वर में इसलिए लगाना चाह रहे हैं, क्योंकि यहीं भारतीय टीम को कतर के खिलाफ 8 अक्टूबर को मैच खेलना है। -फाइल

  • एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा- हम भुवनेश्वर में कैम्प लगाने को लेकर राज्य सरकार और साई के सम्पर्क में हैं
  • भारत पहले ही 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाने की रेस से बाहर हो चुका है

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) वर्ल्ड कप क्वालिफायर से पहले सितंबर में भारतीय टीम का कैम्प भुवनेश्वर में लगाने की तैयारी कर रहा है। भारत को इसी साल अक्टूबर में कतर के खिलाफ 2022 वर्ल़्ड कप क्वालिफाइंग राउंड का मैच खेलना है।   

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि भुवनेश्वर में नेशनल कैम्प लगाने को लेकर हम फिलहाल राज्य  सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय खिलाड़ियों को एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ मैच से पहले तैयारी के लिए एक महीने का वक्त मिल जाएगा। 

भुवनेश्वर में कैम्प लगाने के लिए सरकार से बात कर रहे: एआईएफएफ
दास ने कहा कि हम सितंबर की शुरुआत में सीनियर मेंस फुटबॉल टीम का कैम्प लगाने की तैयारी कर रहे हैं। हम भुवनेश्वर में इसलिए कैम्प लगाना चाह रहे हैं, क्योंकि यहीं भारतीय टीम को कतर के खिलाफ 8 अक्टूबर को मैच खेलना है। हम ओडिशा सरकार के साथ ही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भी सम्पर्क में हैं। हमें दोनों से जल्द जवाब मिलने की उम्मीद है। फिलहाल हालात चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि ऐसा रास्ता निकालें, जो सबके लिए सही हो। 

भारत में अगले साल अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा

एआईएफएफ महासचिव ने आगे कहा कि हमारे लिए पहला महत्वपूर्ण कैम्प अंडर-16 बॉयज का है। क्योंकि उन्हें 25 नवंबर से एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप खेलना है। वहीं, अंडर-17 गर्ल्स का कैम्प भी जल्दी शुरू करना जरूरी है, क्योंकि भारत में अगले साल फरवरी में अंडर-17 फीफा महिला फुटबॉल वर्ल़्ड कप होने जा रहा है। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए कैम्प जरूरी है। अंडर-17 वर्ल़्ड कप 17 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा। 

भारत पहले ही 2022 फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाने की रेस से बाहर हो चुका है, लेकिन उसके पास 2023 में होने वाले एएफसी एशियन कप में जगह बनाने का मौका है। कतर के बाद भारत 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को कोलकाता में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। 

ओडिशा में कोरोना के 14 हजार मामले

ओडिशा में कोरोना के अब तक 14 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 75 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। 

0



Source link