- Hindi News
- Career
- Now Students From Every City Can Avail The Benefit Of Better Coaching From FIITJEE’s Online Classroom Program
एक दिन पहले
- कॉपी लिंक
साल 2020 में जहाँ कोरोना के आतंक ने पूरी दुनिया में गंभीर तबाही मचा दी है वहीं पूरे देश में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस वजह से न केवल राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उथल-पुथल बढ़ रही है, बल्कि यह शिक्षा क्षेत्र में भी छात्र और उनके भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में जो छात्र जेईई और अन्य प्रतियोगी और छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए कोचिंग ले रहे थे,उनके सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है क्योंकि इस महामारी के कारण कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाई करने जाना काफी हद तक असुरक्षित है। ऐसे में अभिभावक भी अपने बच्चों की ज़िन्दगी और भविष्य के बीच फंसे हुए हैं। यही कारण था कि FIITJEE ने अभिभावकों और छात्रों की समस्याओं को समझते हुए अपनी लाइव ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया और साथ ही इस फैसले पर विजय भी प्राप्त की।
छात्रों के भविष्य की ओर एक बेहतर कदम-
FIITJEE एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है जो निरंतर समय के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाता रहता है। इसके साथ ही विभिन्न कोचिंग और शिक्षा के क्षेत्र में होनी वाली समस्याओं का समाधान लेकर आता है। आपको बता दें कि FIITJEE द्वारा ये लाइव ऑनलाइन क्लासेस कोरोना काल के आरम्भ के कुछ दिनों से ही शुरू कर दी गयी थी। जिससे जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो और वो अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर पाएं।
ऑनलाइन क्लास की सहज प्रक्रिया-
इन ऑनलाइन क्लासेस की प्रक्रिया बहुत ही सरल है,जिन छात्रों को पहले से ही FIITJEE ऑफ़लाइन क्लासेस में पढाया जा रहा रहा था, उन्हें बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी गयी। यह पूरा ट्रांसफॉर्मेशन छात्रों के लिए बहुत ही सहज और सरल था।

FIITJEE हर जरुरत में है छात्रों के साथ-
इस परिस्थिति को समझते हुए FIITJEE द्वारा लाइव ऑनलाइन क्लासेस प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है। जिससे इन क्लासेज का फायदा उन छात्रों को भी मिल सके, जो कोरोना के चलते कोचिंग बीच में ही छोड़ कर अपने- अपने शहर को लौट गए हैं। FIITJEE के इस कदम से न केवल छात्रों को बेहतर कोचिंग की सुविधा मिली है बल्कि उन अभिभावकों को भी सुकून मिला है जिनके बच्चे कोचिंग और उच्च स्तरीय ट्रेनिंग के लिए अपने शहर से बाहर जाते थे।
क्लास की सुविधा कभी भी कहीं भी-
आज भी कई छोटे शहरों के छात्र अपनी इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर कोचिंग संस्थान से वंचित रह जाते हैं और FIITJEE जैसे इंस्टिट्यूट में पढने को तरसते हैं। लेकिन कई छात्र शहर में FIITJEE केंद्र की अनुपलब्धता के कारण ऐसा करने में असमर्थ हैं। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए और उन छात्रों की आवश्यकता पर ध्यान देते हुए FIITJEE ने अपना लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम लॉन्च किया। जिसका एकमात्र लक्ष्य हर उस छात्र तक पहुंचना है जो आईआईटी-जेईई के लिए इच्छुक है या अन्य प्रतियोगी / छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। आइये जानते हैं FIITJEE कैसे छात्रों को विभिन्न शिक्षा सुविधाएं प्रदान करता है, जो छात्रों के बेहतर करियर विकास में सहयोग करता है-
आइए जानें FIITJEE के लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम के बारे में-
FIITJEE का लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम कैसे अलग हैं?

सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए FIITJEE ने पहले ही लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम की शुरुआत कर दी थी। जिससे छात्र बिना किसी रुकावट के हर विपरीत परिस्थिति में अपनी तैयारी जारी रख सकें। भारत में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अग्रणी संस्थानों में से एक FIITJEE छात्रों को ऑनलाइन क्लासरूम सुविधा के साथ ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट की सुविधा भी देता है। इन ऑनलाइन क्लासेज़ में एक समय पर लगभग 50 छात्र शामिल होते हैं, जो शिक्षकों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ पाते हैं। इस प्रकार छात्र बिना अपने समय की बर्बादी के FIITJEE ऑनलाइन क्लासेस की मदद से खुद को आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन क्लास में छात्रों को बिल्कुल वास्तविक क्लासरूम जैसा ही अनुभव दिया जा रहा है।
FIITJEE लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम में क्या है आपके लिए देखें इस वीडियो में
बेहतर और उपयुक्त स्टडी मटिरियल-

28 वर्षों के विशाल अनुभव के साथ FIITJEE द्वारा उत्कृष्ट ई- लर्निंग सामग्री प्रदान की जाती है। इन लाइव ऑनलाइन क्लासेस की एक और प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ छात्रों को ई-नोट्स, ई-असाइनमेंट, ई-क्विज़, ई-प्रश्न बैंकों और ई-नोट्स की सुविधा मिलती है। इसकी सहायता से छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर पाते हैं। इसके साथ ही यहाँ रिसर्च और मूल अध्ययन की सभी सामग्रियाँ कम फ़ीस में छात्रों को उपलब्ध कराई जाती हैं।
एक्स्ट्रा बेनिफिट्स –
बेहतर ऑनलाइन क्लासेज़ और स्टडी मटिरियल के अतिरिक्त, ऑनलाइन पैरेंट टीचर मीटिंग (ePTM) FIITJEE के लाइव ऑनलाइन प्रोग्राम का एक अभिन्न अंग है। इसमें, माता-पिता को अपने बच्चे की शैक्षणिक प्रगति के बारे में अपडेट किया जाता है। ऑफ लाइन क्लास के दौरान किये जानें वाली पीटीएम की तरह ही ईपीटीएम का संचालन किया जाता है, ताकि ये ऑफलाइन क्लास की तरह ही शक्तिशाली और प्रभावी हो सके।
छात्रों को मामूली राशि पर एक टैब दिया जाता है जिसमें छात्रों के पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध रहती हैं।
इस सभी कारणों और सुविधाओं को देकर ये कहना गलत नहीं होगा कि FIITJEE, JEE, NTSE, KVPY, ओलंपियाड आदि की तैयारी के लिए देश का सबसे अच्छे कोचिंग संस्थानों में से एक है। तो अगर आप भी FIITJEE की इन ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम का लाभ उठाना चाहते हैं या इससे जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी क्लिक करें–
ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्टर करने के लिए क्लिक करें-
0