- Hindi News
- Sports
- Olympic Core Group Of 34 Indian Shooters Will Return To Camp Training From August 1, The National Rifles Association Of India (NRAI) Announced On Thursday
2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भारत के 15 शूटर्स ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है। एशिया में चीन के बाद भारत सबसे ज्यादा कोटा हासिल करने वाला देश है। चीन के 25 निशानेबाजों ने क्वालिफाई किया है। -फाइल
- शूटर्स को फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में रखा जाएगा
- ट्रेनिंग कैम्प में शामिल होने से पहले शूटर्स को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ओलिंपिक की तैयारी को देखते हुए 1 अगस्त से दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग का नेशनल कैम्प लगाएगा। ओलिंपिक कोर ग्रुप में शामिल 34 शूटर्स को अनिवार्य रूप से इस ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेना होगा।
शूटर्स को फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में रखा जाएगा। यही नहीं, कैंप में शामिल होने से पहले शूटरों को अपनी कोरोना रिपोर्ट सौंपनी होगी।
कैम्प में हाईजीन ऑफिस तैनात रहेगा
एनआरएआई ने कैंप के लिए हाई परफॉर्मेंस मैनेजर की नियुक्ति की है। पूर्व शूटर रौनक पंडित को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वह कैंप में कोरोना से जुड़े मेडिकल प्रोटोकॉल और हेल्थ हाइजीन का पालन कराएंगे।
दो लेन छोड़कर प्रैक्टिस करेंगे शूटर्स
कैंप के दौरान कोरोना से बचाव के उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा। रेंज में दो लेन छोड़कर शूटर्स को ट्रेनिंग की इजाजत होगी। 34 शूटरों के कोर ग्रुप में कई जूनियर निशानेबाज भी शामिल हैं। एनआरएआई ने 2022 ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट को देखते हुए जूनियर और सीनियर निशानेबाजों के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग शेड्यूल तैयार किया है।
नियमित रूप से कोरोना टेस्ट होगा
कैम्प में हिस्सा लेने वाले शूटर्स के अलावा खाना बनाने वाले और निशानेबाजों को लाने ले जाने वाले ड्राइवरों को भी रेगलुर कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) ने 8 जुलाई से ही शूटर्स के लिए कर्णी सिंह शूटिंग रेंज खोल दिया है, फिलहाल यहां पांच से 6 शूटर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं।
टोक्यो ओलिंपिक के लिए 15 शूटर्स ने क्वॉलिफाई किया
टोक्यो ओलिंपिक के लिए 15 शूटरों ने कोटा हासिल की है। एशिया में चीन के बाद भारत सबसे ज्यादा कोटा हासिल करने वाला देश है। चीन को 25 कोटा मिले हैं।
0