इंदौर में कोरोना डेथ रेट बढ़कर 4.92 फीसदी हो गया है
इंदौर (indore) में कोरोना मरीजों (corona patients) का रिकवरी रेट भी घट गया है. पहले ये रेट 78 फीसदी तक पहुंच गया था. लेकिन अब ये घटकर 71.84 फीसदी पर आ गया है.
1 लाख से ज्यादा संदिग्धों की जांच
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2143 नए सैंपल लिए गए हैं,लेकिन पेंडिग सैंपल्स को मिलाकर 2787 सैंपल की जांच की गई,जिसमें 5 रिपीट सैंपल थे और एक सैंपल रिजेक्ट किया गया.अभी तक कुल 1 लाख 13 हजार 925 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. इसमें 5761 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. इंदौर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है.
हर तरफ संक्रमणशहर के पलासिया इलाके में नवीन फोटोकॉपी सेंटर के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद दुकान बंद कर दी गई है. वहीं ठेलों पर फल सब्जी बेचने वाले करीब 10 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इससे लोगों में दहशत बढ़ गई है. हाईकोर्ट में भी एक जज का रीडर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 24 जुलाई तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है. अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई और ई फाइलिंग तक बंद कर दी गई है.
रिकवरी रेट घटा,डेथ रेट बढ़ा
इंदौर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट भी घट गया है. पहले ये रेट 78 फीसदी तक पहुंच गया था. लेकिन अब ये घटकर 71.84 फीसदी पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर 52 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं अब तक इंदौर जिले में कोरोना से जंग जीतकर 4139 मरीज अपने घरों को लौट चुके हैं.विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर्स से 4853 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना के रेड जोन में शामिल इंदौर में डेथ रेट भी बढ़ गया है. पहले डेथ रेट 2.5 फीसदी पर पहुंच गया था लेकिन अब ये बढ़कर 4.92 फीसदी हो गया है. कोरोना से अब तक 284 लोगों की मौत हो चुकी है.