टाटा हैरियर में जुड़ेंगे दो नए वैरिएंट
टाटा मोटर्स अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) के दो नए वैरिएंट्स XTA और XTA+ लाने की तैयारी कर रही है.
लुक्स में नहीं किया गया ज्यादा बदलाव- नई 2020 Harrier पिछले साल लॉन्च हुई harrier से देखने में ज्यादा अलग नहीं है. यानि लुक्स और डिजाइन में कोई ख़ास बदलाव नहीं किया गया है. नई हैरियर 2 नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है Calypso Red और Telesto Grey. इसमें कुछ छोटे मोटे बदलाव जरूर किए गए हैं जैसे बड़े ORVMs को पहले के मुकबाले छोटा किया गया है. 7 इंच के अलॉय व्हील को two tone के साथ रीडिजाइन किया गया है और ये नए व्हील डीजाइन हैरियर के लुक्स को enhance करते है.
इंटीरियर- अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें भी ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. नई हैरियर में panoramic sunroof का एड किया गया है. सनरुफ ऑपरेट करने के लिए सेम पैनल पर आपको 3 अलग अलग कंट्रोल्स मिलेंगे. पहले स्विच से आप सनशेड को खोल और बंद कर सकते है. दूसरे बटन से आप सनरुफ वेंट को खोल और बंद कर सकते है. और तीसरे बटन का इस्तेमाल सनरुफ को पूरा खोलने के लिए होता है. इन सब बटन को one-touch या touch-and-hold mechanism के तौर पर use कर सकते हैं.
सेफ्टी की बात करें तो नई हैरियर में electronic stability program अब standard feature के तौर पर सब वेरिएंट्स में मौजूद है.इंजन में किए गए बदलाव- हैरियर में ज्यादा बड़े बदलाव इंजन में किए गए हैं. जब हैरियर अपने पहले अवतार में लॉन्च हुई थी, तो इस SUV में bs4 लैस 2 लीटर डीजल इंजन था जो 140 bhp की पावर देता था. 2020 हैरियर में Kryotec 2.0-litre 4-cylinder engine है जिसको BS6 compliance के साथ upgrade किया गया है और अब ये पहले के मुकाबले ज्यादा पावर जनरेट करता है. साथ ही नई हैरियर में आपको 170 BHp की पावर मिलेगी.
कीमत- नई हैरियर के टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख को पार करती है. पुरानी हैरियर के बेस मॉडल XE trim की कीमत 13 लाख और XZ TRIm की कीमत 16.5 लाख से शुरू होती है. नई हैरियर के बेस मॉडल के लिए आपको 13.50 लाख और XZA+ मॉडल के लिए 20 लाख से ज्यादा चुकाने होंगे. (दीपाली राणा, सीएनबीसी आवाज)