मध्‍य प्रदेश: किसके कहने बरसाई गई लाठियां, शिवराज सरकार से दिग्विजय का सवाल | guna – News in Hindi

मध्‍य प्रदेश: किसके कहने बरसाई गई लाठियां, शिवराज सरकार से दिग्विजय का सवाल | guna – News in Hindi


गुना मामले में सरकार ने डीएम और एसपी का तबादला कर दिया है. (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने को नाकाफी बताया है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शिवराज सरकार (Shivraj Government) से सवाल किया है कि आखिर किसके कहने पर दलित परिवार पर लाठियां बरसाई गईं थी. दिग्विजय सिंह ने मांग करते हुए कहा कि गुना में पुलिस किस के आदेश से गई और किसने दलित समुदाय के लोगों पर लाठियां बरसाने का आदेश दिया था. इसकी भी जांच होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने गुना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ट्रांसफर करने को नाकाफ़ी करार दिया है.

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस गरीब और दलितों के पक्ष में काम करती है. अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ लड़ाई लड़ती है. गुना में जिस प्रकार की पुलिस ज्यादती देखी है, वो नही होनी चाहिए थी. यह देखने की जरूरत है कि अनुसूचित जाति के परिवार को जमीन क्यों नही मिली, अगर मिली तो कब्जा किसका है. कब्जा हटाने के लिए पुलिस को भेजना कहां तक उचित था.

य‍ह भी पढ़ें: गुना किसान दंपति के जहर खाने का मामला: मजिस्ट्रियल जांच के दिए गए आदेश, 30 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

उपचुनाव से जोड़ कर न देखें यह घटनादिग्विजय सिंह ने गुना की घटना को उप चुनाव के नजर नहीं देखने की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा है कि अगर यह घटना किसी दूसरी जगह भी होती, तो कांग्रेस की प्रतिक्रिया तब भी यही होती. भाजपा पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि बीजेपी इतिहास उठाकर देखें. बीजेपी ने तो संविधान में विरोध किया था कि एससी-एसटी को क्यों आरक्षण दिया जा रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आरक्षण के खिलाफ बयान दे चुके हैं. बीजेपी की गिनती हमेशा से बाबा साहब की विरोधियों में रही है.

य‍ह भी पढ़ें: गुना: CM शिवराज ने कलेक्टर और SP को हटाया, किसान दंपति से मारपीट की होगी उच्च स्तरीय जांच

कलेक्टर-एसपी को हटाना सरकार का अधिकार
गुना के कलेक्टर और पुलिस अ‍धीक्षक को हटाने को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा कि पता लगाना चाहिए था क्यों, किसके आदेश से यह हुआ. उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस किसके आदेश से गई और गरीब परिवार पर लाठियां बरसाई. उन्होंने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाना सरकार का अधिकार है, मगर जांच होनी चाहिए कि किस के आदेश से पुलिस गई और लाठियां बरसाई गईं हैं.





Source link