प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम
भारत ने पिछले साल एशियाई चैंपियन कतर (Qatar) के खिलाफ ड्रॉ मैच खेलकर सबको हैरान कर दिया था
सितंबर ने लगेगा भारतीय टीम का शिविर
दास ने बातचीत के दौरान एआईएफएफ टीवी से कहा, ‘हम सीनियर पुरुष टीम के लिए सितंबर की शुरुआत में शिविर की योजना बना रहे हैं. हम भुवनेश्वर में शिविर चाहते हैं क्योंकि कतर के खिलाफ मैच वहीं होना है.’ उन्होंने कहा, ‘हम ओडिशा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण के संपर्क में भी हैं. हमें उनकी भी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. यह अजीब स्थिति है लेकिन हालात को देखते हुए हमें सर्वश्रेष्ठ संभव समाधान निकालना होगा.’
महान गेंदबाज वकार यूनुस ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को सरेआम कह दिया था धोखेबाज, जानिए क्योंगर्लफ्रेंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा था अहम नियम, नहीं खेल पाए दूसरा टेस्ट: रिपोर्ट
भारत पहले ही रेस से हो चुका है बाहर
ओडिशा में कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 75 से अधिक लोगों की मौत हुई है. भारत पहले ही 2022 विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया है लेकिन वह 2023 एएफसी एशिया कप में जगह बनाने की दौड़ में है क्योंकि यह संयुक्त क्वालीफिकेशन अभियान है. कतर के बाद भारत बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 12 नवंबर को और अफगानिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 17 नवंबर को खेलेगा.