England Vs West Indies 2nd Test 2nd Day Live | ENG Vs WI Manchester second Test Live Cricket Score Updates | इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा; सिबली 120 रन पर आउट, स्टोक्स ने करियर में दूसरी बार 150 से ज्यादा रन बनाए

England Vs West Indies 2nd Test 2nd Day Live | ENG Vs WI Manchester second Test Live Cricket Score Updates | इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा; सिबली 120 रन पर आउट, स्टोक्स ने करियर में दूसरी बार 150 से ज्यादा रन बनाए


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs West Indies 2nd Test 2nd Day Live | ENG Vs WI Manchester Second Test Live Cricket Score Updates

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने करियर में दूसरी बार 150 से ज्चादा रन बनाए।

  • बेन स्टोक्स और डॉम सिबली के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी हुई
  • वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज को अब तक 3 और अल्जारी जोसेफ को एक विकेट मिला
  • इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए टीम में 4 बदलाव किए, रेगुलर कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली के साथ ही बेन स्टोक्स ने भी शतक लगाया। स्टोक्स का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और करियर का दसवां शतक है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। वे अब तक 300 से ज्यादा गेंदे खेल चुके हैं। फिलहाल, वे 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं। स्टोक्स ने टेस्ट में दूसरी बार 150 रन का आंकड़ा पार किया है। 

इधऱ, सिबली 120 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट रोस्टन चेज को मिला। सिबली ने इस टेस्ट सीरीज का पहला और अपने करियर का दूसरा शतक जमाया। यह इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट बल्लेबाज का पांचवां सबसे धीमा शतक है। सिबली ने 312 गेंदे खेलकर 100 रन पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिंडसे हैसेट ने (333 गेंद), इंग्लैंड के कीथ फ्लेचर (329 गेंद), ऑस्ट्रेलिय़ा के बिल ब्राउन (318 गेंद) और इंग्लैंड के माइकल आर्थटन ने (315 गेंद) पर शतक पूरा किया था। 

स्टोक्स और सिबली के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज को अब तक 3 और अल्जारी जोसेफ को 1 विकेट मिला। 

जो रूट पहले दिन 23 रन बनाकर आउट हुए थे

इंग्लैंड के लिए आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान जो रूट रहे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 23 रन पर आउट किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली पांच में से 4 पारियों में जोसेफ ने ही रूट का विकेट लिया।

चेज ने दो विकेट लिए

वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज को दो विकेट मिले। उन्होंने जैक क्राउली (0) और रोरी बर्न्स(15) को आउट किया। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बारिश के कारण मैनचेस्टर टेस्ट में एक घंटे देरी से टॉस हुआ था। लंच से पहले सिर्फ एक घंटे ही खेल हो सका। 

इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव

मेहमान टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि इंग्लैंड टीम ने 4 खिलाड़ी बदले। दूसरी बार पिता बनने की वजह से साउथैम्पटन टेस्ट नहीं खेल पाए रेगुलर कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई।

उनकी जगह बेन स्टोक्स ने साउथैम्पटन में कप्तानी की थी। रूट के अलावा तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड, सैम करन और क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई, जबकि जेम्स एंडरसन, जो डेनली, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वुड को टीम से बाहर किया गया।

32 साल बाद वेस्टइंडीज के पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था। 
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 87 में से 34 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी 

खिलाड़ी रन  गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. चेज 15 35 1 0
डॉम सिबली कै रोच बो.चेज  120 372  5 0
जैक क्राउली कै होल्डर बो.चेज  0 1 0 0
जो रूट कै होल्डर बो.जोसेफ 23 49 2 0
बेन स्टोक्स नाबाद  160 322 16 2
ओली पोप एलबीडब्ल्यू बो.चेज 7 8 0 0
जोस बटलर नाबाद 0 5 0 0

रन: 353, ओवर: 130, एक्स्ट्रा: 28

विकेट पतन: 29/1, 29/2, 81/3, 341/4, 352/5

गेंदबाजी: केमार रोच: 28-6-53-0, शेनन गेब्रियल: 22-2-61-0, अल्जारी जोसेफ: 24-5-70-1, जेसन होल्डर: 28-9-63-0, रोस्टन चेज: 28-1-92-4, क्रैग ब्रैथवेट: 1-0-1-0

0



Source link