Jabalpur : कछुए की रफ्तार से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण अब 4 दिन में लगा रहा है सेंचुरी | jabalpur – News in Hindi

Jabalpur : कछुए की रफ्तार से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण अब 4 दिन में लगा रहा है सेंचुरी | jabalpur – News in Hindi


अब तक जितने भी मरीज आए हैं उनमें 99 प्रतिशत की कांटेक्ट हिस्ट्री है.

जबलपुर (jabalpur) में 20 मार्च के बाद 46 दिन में 100 कोरोना पॉजिटिव मरीज (patients) मिले थे. लेकिन अब यहां हर 4 दिन में 100 नये मरीज़ मिल रहे हैं.

जबलपुर.शहर में कछुए की चाल से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण (corona virus) का दायरा अब तेज रफ्तार पकड़ चुका है.हालात ये हैं कि अब हर चार दिन में मरीज़ों का आंकड़ा सेंचुरी यानि 100 पार कर रहा है.हालात यहां भी चिंताजनक बने हुए हैं. लॉक डाउन (lockdown) खुलने के बाद लोगों की आवाजाही जैसे-जैसे बढ़ी, कोरोना का हमला भी तेज़ होता गया.

7 दिन में 200 मरीज़
20 मार्च के बाद 46 दिन में 100 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. लेकिन अब यहां हर 4 दिन में 100 नये मरीज़ मिल रहे हैं. बीते 10 दिनों का आंकड़ा देखें तो कोरोना हर 4 दिन में सेंचुरी लगा रहा है कोरोना 700 के पार पहुंच गया है. बीते 7 दिनों में 200 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

लगभग हर क्षेत्र में संक्रमणजबलपुर शहर के लगभग हर क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. स्पष्ट है कि यह वायरस शहर भर में स्प्रेड हो चुका है. और जो उसकी चपेट में आ रहा है वह कहीं ना कहीं दूसरों को भी संक्रमित कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ट्रेसिंग में यह बात सामने निकल कर आई है कि अब तक जितने भी मरीज आए हैं उनमें 99 प्रतिशत की कांटेक्ट हिस्ट्री है.

अपनी ज़िम्मेदारी भूल रहे आम नागरिक
कोरोना संक्रमण की मूल वजह सोशल डिस्टेंस का पालन ना करना है. लोग बिना दूरी बनाए मिल-जुल रहे हैं. वो बिना मास्क लगाए घर से निकल रहे हैं और बेवजह घूमना आम हो गई है. इसके साथ ही साथ मौत का आंकड़ा भी एक-एक कर बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 17 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकांश बुजुर्ग मरीज शामिल हैं.

कुछ यूं चला कोरोना का सफर
पहले 100 मरीज – 46 दिन में

दूसरे 100 मरीज -20 दिन
तीसरे 100 मरीज -21 दिन
चैथे 100 मरीज -18 दिन
पांचवे 100 मरीज – 11 दिन
छठवें 100 मरीज -4 दिन
सातवें 100 मरीज -4 दिन





Source link