Real Madrid Win La Liga 2020 Title Karim Benzema Beat Villarreal Barcelona loss Lionel Messi News Updates | रियाल मैड्रिड सबसे ज्यादा 34वीं बार चैम्पियन बनी, 3 साल बाद ट्रॉफी जीती; बार्सिलोना को हैट्रिक से रोका

Real Madrid Win La Liga 2020 Title Karim Benzema Beat Villarreal Barcelona loss Lionel Messi News Updates | रियाल मैड्रिड सबसे ज्यादा 34वीं बार चैम्पियन बनी, 3 साल बाद ट्रॉफी जीती; बार्सिलोना को हैट्रिक से रोका


  • Hindi News
  • Sports
  • Real Madrid Win La Liga 2020 Title Karim Benzema Beat Villarreal Barcelona Loss Lionel Messi News Updates

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रियाल मैड्रिड ने विलारियाल को 2-1 से हराया, ला लिगा में 86 पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार
  • बार्सिलोना 26 ला लिगा खिताब जीत के साथ दूसरे नंबर पर, पिछले दो बार से लगातार चैम्पियन रहा

स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा खिताब रियाल मैड्रिड ने अपने नाम कर लिया है। क्लब ने सबसे ज्यादा 34वीं बार यह खिताब जीता है। टीम तीन साल बाद चैम्पियन बनी है। उसने बार्सिलोना को लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से रोका है। रियाल मैड्रिड ने पिछला ला लिगा खिताब 2017 में जीता था।

रियाल मैड्रिड ने गुरुवार रात विलारियाल को 2-1 से हराया। इसी के साथ टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैच में रियाल के लिए दोनों गोल फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने किए। उन्होंने पहला गोल 27वें और दूसरा विजयी गोल 76वें मिनट में दागा।

बार्सिलोना को ओसासुन ने 2-1 से हराया
वहीं, दूसरे मुकाबले में ओसासुन ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया। मैच में बार्सिलोना के लिए अकेला गोल कप्तान लियोनल मेसी ने 62वें मिनट में किया। वहीं, ओसासुन के लिए पहला गोल जोस अर्नेज ने 15वें और दूसरा गोल रोबर्तो टॉरेस ने एक्स्ट्रा टाइम (90+4 वें मिनट) में किया।

जिदान के कोच रहते रियाल ने दूसरा खिताब जीता
बार्सिलोना की इस हार से रियाल मैड्रिड ने बिना अगला मैच खेले ही खिताब अपने नाम कर लिया है। रियाल के कोच जिनेदिन जिदान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोच के रूप में यह उनके बेस्ट टाइम में से एक है। जिदान के कोच रहते रियाल ने यह दूसरा खिताब जीता है।

बार्सिलोना और रियाल के बीच 7 पॉइंट का फासला
रियाल अभी पॉइंट टेबल में 86 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है। उसके बाद बार्सिलोना के 79 पॉइंट हैं। दोनों टीमों के अब 1-1 मैच और बाकी है। इस लिहाज से रियाल का खिताब पर कब्जा हो चुका है।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
रियाल मैड्रिड 37 26 3 8 86
बार्सिलोना 37 24 6 7 79
एटलेटिको मैड्रिड 37 18 4 15 69
सेविला 37 18 6 13 67
विलारियाल 37 17 14 6 57

26 ला लिगा खिताब जीत के साथ बार्सिलोना दूसरी टीम
1929 से शुरू हुआ ला लिगा टूर्नामेंट अब तक सिर्फ एक बार 1937 से 1939 तक स्पेनिश सिविल वॉर के कारण नहीं हो सका था। तब से अब तक रियाल ने सबसे ज्यादा 34 खिताब जीते हैं। बार्सिलोना 26 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।

0



Source link