six-year-old Bridger Walker named WBC ‘Honorary Champion’ after risking life to save sister from brutal dog attack | अमेरिका में बहन को बचाने के लिए 6 साल का भाई कुत्ते से लड़ा, चेहरे पर 90 टांके आए, वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल का खिताब मिला

six-year-old Bridger Walker named WBC ‘Honorary Champion’ after risking life to save sister from brutal dog attack | अमेरिका में बहन को बचाने के लिए 6 साल का भाई कुत्ते से लड़ा, चेहरे पर 90 टांके आए, वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल का खिताब मिला


  • Hindi News
  • Sports
  • Six year old Bridger Walker Named WBC ‘Honorary Champion’ After Risking Life To Save Sister From Brutal Dog Attack

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इस घटना के बाद जब वॉकर के पिता ने उससे पूछा कि तुम क्यों कुत्ते के सामने आए गए थे, तो उसने कहा अगर किसी एक को मरना था, तो वो मैं होता।  

  • वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल का ट्वीट- 6 साल के ब्रिजर वॉकर को ऑनरेरी वर्ल्ड चैंपियन घोषित करना हमारे लिए भी गौरव की बात
  • ब्रिजर की 4 साल की बहन पर 9 जुलाई के दिन जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने हमला कर किया था, उसे बचाने के लिए वह कुत्ते से भिड़ गया

अमेरिका के व्योमिंग राज्य के 6 साल के बच्चे ब्रिजर वॉकर को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ऑनररी ‘वर्ल्ड चैम्पियन’ का खिताब दिया है। वॉकर ने कुत्ते के हमले से अपनी बहन को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। इस हमले में वॉकर के चेहरे पर 90 टांके आए। इसके बाद से ही यह बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

वर्ल़्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ट्वीट कर वॉकर की बहादुरी को सलाम किया। डब्ल्यूबीसी ने अपने बयान में कहा- सिर्फ 6 साल के ब्रिजर वॉकर, जिसने इंसानियत के श्रेष्ठ मूल्यों को दिखाया, उसे ऑनरेरी वर्ल्ड चैंपियन घोषित करना हमारे लिए गौरव की बात है। 

बहन को बचाने के लिए लगाई जान की बाजी

घटना 9 जुलाई की है। इस दिन जर्मन शेफर्ड नस्ल के एक कुत्ते ने वॉकर की 4 साल की बहन पर हमला कर दिया था। लेकिन वॉकर अपनी जान की परवाह किए बगैर कुत्ते से भिड़ गया। इस दौरान उसके चेहरे और जबड़े पर गंभीर चोट आई। दो घंटे लंबी सर्जरी में वॉकर के चेहरे पर 90 टांके आए।

इस घटना के बाद जब वॉकर के पिता ने उससे पूछा कि तुम क्यों कुत्ते के सामने आए गए थे, तो उसने कहा अगर किसी एक को मरना था, तो वो मैं होता।   

0





Source link