Stuart Broad and James Anderson Should be Given Opportunities to Play Together, said Dominic Cork | इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘ब्राड-एंडरसन को साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए’

Stuart Broad and James Anderson Should be Given Opportunities to Play Together, said Dominic Cork | इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘ब्राड-एंडरसन को साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए’


मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क (Dominic Cork) का मानना है कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को फिर से एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी जोड़ी भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसी है. ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया था, वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए Good News, आईपीएल के आयोजन के लिए तैयार है UAE

कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिये थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं. इन दोनों ने एक साथ 116 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में 883 विकेट लिए हैं. कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ कार्यक्रम में कहा, ‘ब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे हैं. हमें उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सफल होने के लिये आपको क्या करना होगा. एंडरसन हमारा बेस्ट स्विंग गेंदबाज है, आप उसे क्यों नहीं खेलने दे रहे हो. उसे मौका नहीं मिला. उसने हाल में खास क्रिकेट नहीं खेली है. वो अपने करियर के अवसान पर है और अधिक विकेट लेना चाहता है. एंडरसन को इस मैच में 100 फीसदी खेलना चाहिए था.’
(इनपुट-भाषा) 





Source link