केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई के निधन पर CM शिवराज सिंह ने जताया शोक | gwalior – News in Hindi

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई के निधन पर CM शिवराज सिंह ने जताया शोक | gwalior – News in Hindi


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई के निधन पर शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि ईश्वर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के छोटे भाई के निधन पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताया है. शनिवार को शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के छोटे भाई अजय सिंह तोमर के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं तोमर जी के परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें. ॐ शांति

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी अजय सिंह तोमर के निधन पर शोक जताया है. शनिवार को उन्होंने कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह तोमर के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान और पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अजय सिंह तोमर कैंसर से पीड़ित थे. बीमारी के चलते अजय सिंह तोमर पिछले कुछ समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से उनके पैतृक आवास ग्वालियर लाया जा रहा है. शनिवार को ही उनकी अंत्येष्टि होने की संभावना है.





Source link