केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई के निधन पर शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि ईश्वर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे
केंद्रीय मंत्री श्री @nstomar के छोटे भाई श्री अजय सिंह तोमर के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएँ तोमर जी के परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2020
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी अजय सिंह तोमर के निधन पर शोक जताया है. शनिवार को उन्होंने कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह तोमर के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान और पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई श्री अजय प्रताप सिंह तोमर
के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 18, 2020
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अजय सिंह तोमर कैंसर से पीड़ित थे. बीमारी के चलते अजय सिंह तोमर पिछले कुछ समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से उनके पैतृक आवास ग्वालियर लाया जा रहा है. शनिवार को ही उनकी अंत्येष्टि होने की संभावना है.