नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर इतने खतरनाक क्यों हैं और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को उनसे खौफ क्यों लगता है, ये बात उनकी बेहतरीन फील्डिंग से साबित होती है. जडेजा ने इस साल की शुरुआत में क्राइस्टचर्च के मैदान पर ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसने क्रिकेट के इतिहास की ऑल टाइम बेस्ट कैचों की याद दिला दी थी. इस मैच में फाइन लेग पर खड़े जडेजा ने नील वेगनर (Neil Wagner) का हैरतअंगेज कैच लपक कर हर किसी को हैरान कर दिया था और उनके इस कारनामे से ना सिर्फ वहां मौजूद दर्शक, बल्कि कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए थे.
इतना ही नहीं बहुत से पूर्व खिलाड़ियों ने तो रविंद्र जडेजा के इस कैच को ‘पक्षी’, ‘फ्लाइट’ और ‘सुपरमैन’ की संज्ञा दी थी. जडेजा ने हवा में उछलते हुए हुए गेंद को लपका और नीचे गिर गए लेकिन गेंद उनके हाथ से ही चिपकी रही. इस कैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन नासिर हुसैन (Nasser Hussain) कॉमेंट्री कर रहे थे और जडेजा का ये कारनामा देखकर उन्होंने इस कैच को ‘ऑल टाइम ग्रेटेस्ट’ कैचों में से एक करार दे दिया था. तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन कैचों के बारे में बताते हैं.
विराट कोहली का जानदार कैच
2020 की शुरुआत में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच में कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) का कैच पकड़ा था. जहां रविंद्र जडेजा की बॉल पर लाबुशाने ने कवर ड्राइव खेला था तो विराट ने तेजी से जानदार कैच पकड़ लिया था.
साल 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव का कैच
साल 1983 का वर्ल्ड कप मुकाबला भला कौन भूल सकता है. फाइनल में भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने सिर्फ 184 रन का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया और जीत के बीच की दूरी बढ़ रही थी मगर टीम के कैप्टन कपिल देव (Kapil Dev) ने सर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) का बेहतरीन कैच लेकर मैच का पूरा रुख ही बदल दिया. मदन लाल की गेंद पर विवियन रिचर्ड्स ने मिड विकेट बाउंड्री की तरफ शॉट मारा था. हवा में उड़ रही गेंद को कपिल देव ने पीछे दौड़ते हुए लपक लिया और इस तरह कपिल ने रिचर्ड्स की पारी का अंत कर दिया था.
मोहम्मद कैफ ने अपनी स्पीड से किया कमाल
ये बात साल 2004 की है जब भारत की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी. वनडे सीरीज का पहला मैच कराची में चल रहा था. मैच अपने पूरे रोमांच पर था. 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम को 8 गेंदों में 10 रन की जरुरत थी, तब जहीर खान (Zaheer Khan) की बॉल पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने चौका मारने की कोशिश की. मगर मोहम्मद कैफ ( Mohammad Kaif) ने तेजी से मैदान को कवर करते हुए हेमंग बदानी (Hemang Badani) से पहले ही इस कैच को पकड़ लिया. अंत में इंडिया ने ये मैच 5 रन से जीत लिया था.
कौशल सिल्वा का रिले कैच
साल 2014 में श्रीलंका के कौशल सिल्वा ने एक कैच लिया था जो ‘ऑल टाइम ग्रेटेस्ट’ कैचों में शामिल है. यहां सिली पॉइंट पर तैनात सिल्वा ने डाइव लगाते हुए पाकिस्तान के यूनिस खान के कैच को लपका और बड़ी तेजी से संतुलन बनाते हुए गेंद को कीपर की ओर फेंका, जिसे कीपर ने आसानी से कैच कर लिया था.
एबी डिविलियर्स ने ‘स्पाइडर मैन’ बनकर लपका कैच
साल 2018 आईपीएल के एक मैच में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के शॉट को सिर्फ 6 रन में बदलने से ही नहीं रोका था, बल्कि उसे बेहतरीन तरीके से लपक भी लिया था. उनकी इस कैच के बाद विराट कोहली ने डिविलियर्स को स्पाइडर मैन बता दिया था.