- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Dewas
- Coronavirus Cases In Dewas Sonkatch; 14 People Found Corona Positive As Virus Cases Increased In Madhya Pradesh State
देवास3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गवली माेहल्ले में निकले मरीजाें के परिजनों से बात करती टीम, सबसे ज्यादा इसी गली में संक्रमित निकले हैं।
- जिले में 332 लोग संक्रमित मिले, 232 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे, 10 की जान गई
- 90 संक्रमित अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे, 13341 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई
शनिवार को 216 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें 14 नए मरीज काेराेना पाॅजिटिव निकले। कोरोना का नया केंद्र सोनकच्छ बनता जा रहा है। यहां पर 10 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा भगत सिंह मार्ग में रहने वाले तीन लोग और उज्जैन रोड में एक मरीज मिला है। जिले में अब तक 14415 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। अब तक 332 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 232 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जिले में अभी 90 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सुबह आई रिपोर्ट में 6 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। जबकि 196 की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब तक 13341 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी भी 1471 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
ये मिले संक्रमित
सोनकच्छ निवासी 20 साल का युवक, सोनकच्छ निवासी 21 साल का युवक, सोनकच्छ निवासी 80 साल की वृद्धा, सोनकच्छ निवासी 25 साल की युवती, सोनकच्छ निवासी 50 साल का पुरुष, सोनकच्छ निवासी 45 साल की महिला, सोनकच्छ निवासी 50 साल की महिला, सोनकच्छ निवासी 26 साल की युवती, सोनकच्छ निवासी 23 साल का युवक, सोनकच्छ निवासी 22 साल की महिला, उज्जैन रोड निवासी 68 साल के वृद्ध, भगतसिंह मार्ग निवासी 85 साल की वृद्धा, भगतसिंह मार्ग निवासी 55 साल की महिला, भगतसिंह मार्ग निवासी 26 साल का युवक।
शुक्रवार को 19 मरीज आए थे सामने
शुक्रवार काे पहली बार एक दिन में 19 मरीज निकले थे। इनमें से 17 देवास शहर के गवली माेहल्ले की एक ही गली के हैं। दाे अन्य टाेंकखुर्द के बालाेन के हैं। गवली माेहल्ले की गली में जाे 17 पाॅजिटिव मरीज हैं, इनमें महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें अमलतास अस्पताल में भर्ती किया है। रैपिड रिस्पांस टीम के अनुसार गली में 10 दिन पहले एक महिला संक्रमित निकली थी, जिसके बाद से गली में आसपास के मकानाें में रहने वाले लाेगाें के सैंपल लिए गए थे। सैंपलिंग के तीन दिन बाद शुक्रवार सुबह आई जांच रिपाेर्ट में 17 लाेग संक्रमित पाए गए। एक भी मरीज में काेराेना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इससे पहले एक दिन में 14 मरीज सबसे ज्यादा निकले थे, जाे अलग-अलग काॅलाेनियाें के थे। शुक्रवार काे सामने आए मरीज एक ही समाज के आसपास ही रहते हैं।
0