- Hindi News
- Career
- IGNOU Postponed June Term end Examination 2020, After UGC Guidelines, Exam Will Be Held In First Week Of September
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अब 31 जुलाई तक ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म
- परीक्षा के मोड को लेकर जल्द ही जानकारी साझा करेगी यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षा 2020 को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजी, पीजी और डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम साल और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियिल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
असाइनमेंट सबमिशन की डेट भी बढ़ी
इसके साथ ही इग्नू ने ऑनलाइन असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म सबमिशन की आखिरी तारीख भी 15 जुलाई से बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी है। स्टूडेंट्स ईमेल या ऑफलाइन माध्यम से असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। इससे पहले भी इग्नू ने प्रोजेक्ट सबमिशन की लास्ट डेट को बढ़ाया था। इससे पहले, आखिरी तारीख 30 जून थी। जिसे बाद में कोरोना के कारण बढ़ा कर 12 जुलाई कर दिया था।
जल्द जानकारी साझा करेगी यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं को लेकर UGC की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद इग्नू भी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा आयोजित करेगा। इसके तहत यूनिवर्सिटी MCQ और OMR परीक्षाएं आयोजित कर सकती हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ओपन बुक एग्जामनिशेन का भी विकल्प दे सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी को कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। यूनिवर्सिटी जल्द ही इस बारे में जानकारी जारी करेगी।

0