Madhya Pradesh Vidhan Sabha Monsoon Session 2020 Postponed Updates; Notification Issued After Approval Of Governor | मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र निरस्त, राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नोटिफिकेशन जारी 

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Monsoon Session 2020 Postponed Updates; Notification Issued After Approval Of Governor | मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र निरस्त, राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नोटिफिकेशन जारी 


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Vidhan Sabha Monsoon Session 2020 Postponed Updates; Notification Issued After Approval Of Governor

भोपाल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें विधानसभा के मानसून सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। इसे अनुमोदन के लिए राज्यपाल को भेजा गया था।

  • मानसून सत्र में पेश होना था 2020-21 का बजट और नए विधानसभा अध्यक्ष की होनी थी नियुक्ति

मध्यप्रदेश विधानसभा का 20 से 24 जुलाई तक प्रस्तावित मानसून सत्र कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण निरस्त कर दिया गया है। शनिवार को मध्य प्रदेश की कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसका अनुमोदन कर दिया। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी है। 

विधानसभा के मानसून सत्र में 2020-21 का बजट और नए विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन फिलहाल ये दोनों मामले आगे टल गए हैं। मानसून सत्र संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श के लिए शुक्रवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना महामारी (कोविड-19) के व्यापक संक्रमण के मद्देनजर विधानसभा का मानसून सत्र वर्तमान परिस्थितियों में निरस्त करने पर सहमति बनी थी।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता कांग्रेस विधायक दल कमलनाथ, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं सदस्य एन पी प्रजापति, पूर्व मंत्री एवं सदस्य सज्जन सिंह वर्मा सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह उपस्थित थे।

0



Source link