Of these 15 cities; Positive report of a young man going to Rajasthan to goat | 18 नए पाॅजिटिव मिले : इनमें 15 शहर के; बकरी लेने राजस्थान जाने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

Of these 15 cities; Positive report of a young man going to Rajasthan to goat | 18 नए पाॅजिटिव मिले : इनमें 15 शहर के; बकरी लेने राजस्थान जाने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव


खंडवा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को फिर मिले। इनमें 15 मरीज शहर के शामिल हैं। अब संक्रमितों की संख्या 504 तक पहुंच गई। इसमें से 108 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। 11 होम आइसोलेट और तीन मरीज इंदौर में इलाज करा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पड़ावा क्षेत्र में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक कुछ दिन पहले ही राजस्थान बकरी लेने के लिए गया था। दूधतलाई पर स्कूल के पास दुकान चलाने वाला युवक क्रिकेट का प्रेमी है। उसके कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर साथ क्रिकेट खेलने वाले 50 दोस्त परेशान हो गए। दो ने शुक्रवार को ही कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया। युवक का सैंपल 16 जुलाई को लिया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर ही शुक्रवार को आई। दाे महीने बाद शहर में कोरोना का हॉट-स्पॉट बने खड़कपुरा में एक मरीज मिला। इसके साथ ही बेडेकर कॉलोनी, माधव नगर पंजाब कॉलोनी, खानशाहवली टॉवर, दादाजी वार्ड, सियाराम चौक, शनिमंदिर, घासपुरा वार्ड नंबर-14 व पंधाना के गांधवा में एक-एक, गुलमोहर कॉलोनी में दो, लालचौकी में चार, कोलाडिट में दो मरीज मिले।

रुस्तमपुर की कोरोना संक्रमित के साथ रहेगा उसका 18 महीने का बच्चा, पंधाना से लाकर किया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 
रुस्तमपुर की कोरोना संक्रमित महिला के साथ उसका 18 महीने का बच्चा भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रहेगा। शुक्रवार को महिला के परिजन के साथ पंधाना में क्वारेंटिन किए गए अबोध को एसडीएम ने उसके दादा के साथ जिला अस्पताल भेजा। यहां पर पहले तो डॉक्टरों ने बच्चे को मां के साथ रखने से इनकार कर दिया। बाद में मामले की जानकारी लगने पर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ.योगेश शर्मा ने डॉक्टरों से बात कर बच्चे को उसकी मां के वार्ड में भर्ती कराया। डॉ.शर्मा ने कहा महिला के पास उसका बच्चा पॉजिटिव रिपोर्ट आने तक रहा लेकिन वह संक्रमित नहीं हुआ। वार्ड में यदि वह अपनी मां के साथ रहेगा तो यहां पर बच्चों के डॉक्टर उसकी सेहत की जांच करते रहेंगे। 

राहत : 7 संक्रमित मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्‌टी, अब तक स्वस्थ हुए 362
शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया। साथ ही अब तक कोरोना से जिले में 362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। डिस्चार्ज होने वालों में छोटी बाई निवासी अनुपम नगर, असमत बी, शाहीन बानो निवासी बंगाली कॉलोनी, रामेश्वर निवासी लक्कड़ बाजार, पूजा निवासी सर्वोदय कॉलोनी, मनोज सिंह निवासी छैगांवमाखन, कड़वी बाई निवासी धरमपुरी शामिल हैं।

मृतकों की संख्या हुई 18 : कोलाडिट के पॉजिटिव की इंदौर में मौत
शुक्रवार को कोलाडिट के कोरोना संक्रमित मरीज की इंदौर में मौत हो गई। मरीज 12 जुलाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल के संदिग्ध कोरोना वार्ड में भर्ती हुआ था। जहां पर उसका सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट 13 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। डॉ.योगश शर्मा ने बताया इंदौर में शुक्रवार को हुई मौत के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 18 हो गई।

0



Source link