चार दिन से चार हजार की आबादी वाला गांव दूषित पानी पीने का मजबूर है। चार दिन पहले यहां आई बाढ़ के कारण कुएं में मटमैला पानी जमा हो गया। पानी की पाइप लाइन से जो पानी सप्लाय हो रहा है, वह भी काफी गंदा है।ग्राम मातापुर के कुएं में बाढ़ का पानी जाने से पिछले 4 दिन से ग्रामीणों को दूषित पानी ही पी रहे हैं। गांव में कुआं पीने के पानी का मुख्य स्रोत है। बुधवार सुबह 5 घंटे तेज बारिश के कारण उतावली नदी उफान पर थी बाढ़ के कारण कुएं में गंदा पानी चला गया। इस कारण चार हजार आबादी मजबूरी में इसी पानी का उपयोग कर रही है।
पानी से बीमारियां फैलने का खतरा
गांव में पानी की सप्लाई के लिए दो कुएं और दो ट्यूबवेल है लेकिन उसमें से एक कुआं और एक ट्यूबवेल चल रहा है। ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। दूसरी ट्यूबवेल ना चालू करने और कुएं की सफाई न होने से वह गंदा है। इस कारण ग्रामीणों को पानी के प्रयोग से बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है। 4 दिन से दूषित पानी पीने से दर्जन भर ग्रामीणों को सर्दी, जुकाम और पेट दर्द होने जैसी समस्याएं हो रही है। ग्रामीण नरेंद्र राठौड़, सचिन, योगेश, भागीरथ, देवप्रसाद ने बताया पंचायत से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। मजबूरी में ग्रामीणों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है।
जल्द करेंगे निराकरण
समस्या संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को जानकारी दी है। जल्द ही ग्रामीणों का शुद्ध पेयजल मिलेगा और समस्या का निराकरण करेंगे।
– सुरेश टेमने, खकनार जनपद पंचायत सीईओ