9 thousand invoices cut in 18 days for violation of Corona infection guidelines in Indore | कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 18 दिन में काटे 9 हजार चालान

9 thousand invoices cut in 18 days for violation of Corona infection guidelines in Indore | कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 18 दिन में काटे 9 हजार चालान


इंदौर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में जो चालान काटे गए हैं उनमें शारीरिक दूरी का पालन नहीं करना, मास्क नहीं पहनना, संस्थान या प्रतिष्ठान का सैनिटाइज नहीं होना आदि उल्लंघन शामिल है।- फाइल फोटो

  • एक से 18 जुलाई तक चालन के माध्यम से 11 लाख 10 हजार 650 रुपए स्पॉट फाइन के रूप में वसूले
  • इंदौर में अब तक 118457 सैंपलों की काेरोना जांच की जा चुकी है जिसमें से 6035 सैंपल पॉजिटिव आए है

शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से बचने के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के साथ ही अन्य कई बातें को उल्लेख गाइडलानइ में है जिसका पालन किया जाना आवश्यक है। लेकिन इंदौर के लोग कोरोना को लेकर लापरवाह है और गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा एक जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक 9016 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है। इन लोगों से जुर्माना के रूप में 11 लाख 10 हजार 650 रुपए की वसूली भी की गई है। 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकेले 18 जुलाई को ही 1340 लोगों के चालान काटकर 2 लाख 4 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इंदौर में जो चालान काटे गए हैं उनमें शारीरिक दूरी का पालन नहीं करना, मास्क नहीं पहनना, संस्थान या प्रतिष्ठान का सैनिटाइज नहीं होना आदि उल्लंघन शामिल है।

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर के बाजारों पर लेफ्ट-राइट का सिद्धांत लगाया गया है। अर्थात एक दिन लेफ्ट पट्‌टी वाली दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन राइट पट्‌टी वाली। कई स्थानों पर इस लेफ्ट-राइट सिद्धांत का भी उल्लंघन किया गया था। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर जुर्माना लगाकर उनसे भी राशि वसूली गई है।

वायरस को रोकने का एकमात्र उपाय है गाइडलाइन का पालन
शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। 100 के पार मरीज आने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 129 नए मरीज मिलने से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6035 हो गई है। वहीं अब तक 292 मरीजों की इस बीमारी से मौत भी हाे चुकी है। शहर में अब पीक की चुनौती है यदि वायरस इसी तरह से बढ़ता रहा तो अगस्त में मरीजों की संख्या वर्तमान के मुकाबले बढ़कर दोगुनी हो जाएगी। इसे रोकने का एकमात्र उपाय गाइडलाइन का सख्त पालन है।

0



Source link