Court handed over Jeetu Soni to Khajrana police of Indore till July 21 for questioning, 64 cases lodged against accused | कोर्ट ने पूछताछ के लिए जीतू सोनी को 21 जुलाई तक खजराना पुलिस को सौंपा, आरोपी पर दर्ज हैं 64 केस

Court handed over Jeetu Soni to Khajrana police of Indore till July 21 for questioning, 64 cases lodged against accused | कोर्ट ने पूछताछ के लिए जीतू सोनी को 21 जुलाई तक खजराना पुलिस को सौंपा, आरोपी पर दर्ज हैं 64 केस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Court Handed Over Jeetu Soni To Khajrana Police Of Indore Till July 21 For Questioning, 64 Cases Lodged Against Accused

इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी जीतू सोनी पर इंदौर के विभिन्न थानों में 64 केस दर्ज हैं जिसमें पूछताछ जारी है। अब तक शहर के 5 थानों में सोनी की रिमांड हो चुकी है।-फाइल फोटो

  • सोनी को क्राइम ब्रांच ने गुजरात में अमरेली जिले के उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि से 28 जून 2020 को गिरफ्तार किया था
  • एक दिसंबर 2019 को पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपी के गीता भवन चौराहा के पास स्थित माय होम होटल में छापा मारा था

मानव तस्करी, गैंग रेप, धोखाधड़ी, धमकाने और लूट सहित अन्य गंभीर मामलों के आरोपी जीतू साेनी को फिर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। आरोपी जीतू सोनी को लसूड़िया पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर रविवार शाम को कोर्ट में पेश किया था, जहां खजराना पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। इस पर न्यायालय ने उससे पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड दी है। अब पुलिस 21 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी जीतू सोनी पर इंदौर के विभिन्न थानों में 64 केस दर्ज हैं जिसमें पूछताछ जारी है। अब तक शहर के 5 थानों में सोनी की रिमांड हो चुकी है।

लसूड़िया थाना पुलिस ने फरियादी मो. अली उस्मानी की शिकायत पर जीतू सोनी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 506 और 384 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में कोर्ट ने सोनी की रिमांड लसूड़िया पुलिस को दी थी। शनिवार को लसूड़िया पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश पिस्टल जब्त करने के लिए एक दिन की रिमांड और मांगी थी जिस पर कोर्ट ने रविवार तक आरोपी को रिमांड पर सौंप दिया था। रविवार शाम को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे खजराना पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर ले लिया।

28 जून को जीतू गुजरात से गिरफ्तार हुआ
होटल माय होम में 67 महिलाओं को बंधक बनाकर रखने के आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी को क्राइम ब्रांच ने गुजरात में अमरेली जिले के उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि से 28 जून को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार जीतू के भाई महेंद्र सोनी की गिरफ्तारी के बाद जीतू के छह ठिकानों की जानकारी मिली थी। चार ठिकानों पर 6 टीमों ने दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि जीतू अपने पिता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में पुश्तैनी गांव धारग्नि आने वाला है। इस पर पुलिस की टीम पहले से ही गांव में तैनात हो गई थी। जैसे ही जीतू वहां आया उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दिसंबर 2019 को पुलिस ने मारा था छापा
जीतू सोनी के होटल माय होम में डांस बार चलने की जानकारी पूरे शहर को पिछले कई सालों से थी लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे एक दिसंबर 2019 को सूचना मिली थी कि लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी और अन्य द्वारा शहर में बिना अनुमति माय होम होटल में डांस बार चलाया जा रहा है। जहां पर कई युवतियां बंधक होकर काम कर रही हैं। होटल में अवैध गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। इस पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गीता भवन चौराहे के पास बने माय होम होटल में छापा मारा। होटल की तलाशी लेने पर छोटे-छोटे कमरों में 67 युवतियां मिलीं जो अन्य राज्यों की थी और काफी गरीब घरों से थीं। माय होम होटल के मालिक और संचालक द्वारा इन लड़कियों से नाच-गाना कराया जाता था। बाउंसर और अन्य व्यक्तियों के माध्मय से इन युवतियों को बंधक बनाकर उनका यौन शौषण भी किया जाता था। जीतू पर आरोप यह है कि अपने डांस बार में अफसर और नेताओं को बुलाकर उन्हें ट्रैप करता था और उनसे पैसा वसूल करता था। इसक बाद प्रशासन ने माफिया अभियान के तहत जीतू का ऑफिस और बंगले तोड़ दिए थे।

0



Source link